Move to Jagran APP

बिना एडमिन की मदद के किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप में खुद को ऐसे करें शामिल

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप अपने दोस्त को किसी व्हाट्सएप ग्रुप में एड करना चाहते हैं और आपके पास एडमिन राइट नहीं है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 30 Sep 2016 11:54 AM (IST)
Hero Image

इंस्टेट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप लगभग हर कोई इस्तेमाल करता है। अगर कोई व्हाट्सएप यूज करता है तो जाहिर है कि वो किसी न किसी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ होगा। क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप अपने दोस्त को किसी व्हाट्सएप ग्रुप में एड करना चाहते हैं और आपके पास एडमिन राइट नहीं है। अगर हां, तो व्हाट्सएप आपके लिए एक शानदार फीचर लेकर आया है। कंपनी ने एंड्रायड और आईओएस में एक अपडेट जारी किया है। जिसके तहत पब्लिक ग्रुप का इनवाइट लिंक अपने दोस्त को (जिसे आप ग्रुप में एड करना चाहते हैं) भेजने से ही वो बिना एडमिन परमीशन के ग्रुप में एड हो जाएगा।

1. इसके लिए आपको व्हाट्सएप का बीटा वर्जन इंस्टॉल करना होगा।

2. इसके बाद आपको अपना अकाउंट ओपन करना है। आपको अपने दोस्त को इनवाइट लिंक भेजना है।

3. जब आप उस लिंक को सेंड कर देंगे तो आपके दोस्त के पास एक नोटिफिकेशन जाएगा जिसमें लिखा होगा कि क्या आप 'ABC' ग्रुप ज्वाइन करना चाहते हैं? ये ग्रुप XYZ द्वारा बनाया गया है और इसमें BCD participants हैं। इसमें join group का ऑप्शन दिया होगा जिसपर उसे क्लिक करना होगा।

4. जैसे ही आपका दोस्त उस लिंक पर क्लिक करेगा एक वेरिफिकेशन शुरु हो जाएगी। जैसे ही वेरिफिकेशन पूरी होगी आपका दोस्त बिना एडमिन परमीशन के ग्रुप में शामिल हो जाएगा।

नोट: अगर आपको नए व्हाट्सएप में इनवाइट लिंक का ऑप्शन न मिले तो आप इनवाइट लिंक भेजने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। ध्यान रहे कि इसके लिए आपको अपने पुराने व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल करना होगा और GB whatsapp की एपीके फाइल को डाउनलोड करना होगा। एक बार प्रोसेस पूरा होने के बाद आप इसे अनइंस्टॉल कर गूगल प्ले स्टोर से दोबारा व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे भेजें इनवाइट लिंक?

1. इसके लिए आपको सबसे पहले GB whatsapp की एपीके फाइल को डाउनलोड करना होगा।

2. GB whatsapp से आप अपना अकाउंट खोलें।

3. इसके बाद सेटिंग्स में जाकर ग्रुप इंफो पर क्लिक करें।

4. यहां एड मेंबर पर टैप करें। फिर जिसे आपको एड करना है उसके नाम पर क्लिक करें।

5. यहां आप इनवाइट ग्रुप लिंक पर टैप करें।

6. कुछ ही समय में व्हाट्सएप ग्रुप लिंक बन जाएगा आप उसे भेज सकते हैं।

यह भी पढ़े,

गूगल का भारतीय यूजर्स को YouTube Go का गिफ्ट, कम स्पीड में बिना डाटा खर्च किए देखें वीडियो

जल्द ही EPFO के एप से मिलेगी पेंशन, नहीं काटने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर

डाटा हो गया है खत्म, बिना इंटरनेट इस तरह करें अपने दोस्त से चैट