Move to Jagran APP

सिर्फ एक एसएमएस और आपका वोटर आईडी लिंक हो जाएगा आधार कार्ड से

आप भी घर बैठे अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है वह भी बस एक एसएमएस के द्वारा। चलिए बताते है कैसे

By MMI TeamEdited By: Updated: Sat, 23 Apr 2016 10:00 AM (IST)
Hero Image

चुनाव का बिगुल बज चुका है और ऐसे में फर्जी वोटर आईडी का इस्तेमाल भी खूब जोर-शोर से होता है,लेकिन इसे रोकने के लिए देशभर में वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है ताकि वोटर आई कार्ड में होने वाली धांधलियों को कम किया जा सकें। आप भी घर बैठे अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है वह भी बस एक एसएमएस के द्वारा। चलिए बताते है कैसे:

पढ़े: भूल गए फोन का पैटर्न लॉक? ऐसे करें अपने स्मार्टफोन को अनलॉक

1. वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको एक मैसेज भेजना होगा। इसके लिए अपने फोन में ECILINK टाइप करके स्पेस दें, फिर वोटर आईडी नंबर लिखें और स्पेस दें। अब अपना आधार नंबर टाइप कर दें।

2. अब टाइप किए हुए मैसेज को 166 या फिर 51969 ओआर पर भेज दें। बस अब आपका वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक कर दिया जाएगा।

3. आपको अगर ये झंझट लग रहा है तो बस एक कॉल से भी आप वोटर कार्ड को आधार से लिंक कर सकते है। इसके लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करें।

पढ़े: अपने Facebook डाटा का ऐसे लें बैकअप

4. यहां आपको कुछ निर्देश दिए जाएंगे जिनका पालन करना होगा। आपको वोटर आईडी पर लिखा अपना EPIC नंबर एंटर करना होगा और फिर आधार कार्ड पर लिखे UID नंबर को एंटर करना होगा।

5. जैसे ही आप सारी जानकारी मुहैया करा देंगे आपके वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कर दिया जाएगा।