अपनी पेनड्राइव को कैसे करें लॉक
डाटा सेव करने और ट्रांसफर करने के लिए पेनड्राइव का अत्यधिक इस्तेमाल होता है,लेकिन परेशानी तब खड़ी होती है जब यह खो जाती है, ऐसे में इसे लॉक करना जरूरी हो जाता है ताकि आपका डाटा सुरक्षित रहे
अगर आपको अपना डाटा सेव रखना हो, तो आप पेनड्राइव का इस्तेमाल करते हैं, इतना ही नहीं डाटा ट्रांसफर के लिए पेनड्राइव का अत्यधिक इस्तेमाल होता है। हो भी क्यों न, यह आकार में छोटी होने के कारण आसानी से कैरी की जा सकती है, लेकिन परेशानी तब खड़ी होती है जब इसी छोटे आकार के कारण यह पेनड्राइव खो जाती है या फिर इसे ढ़ूढ़ना परेशानी का सबब बन जाता है। ऐसे में अगर आप अपने डाटा को सेव रखना चाहते हैं तो पेनड्राइव को पासवर्ड से लॉक करना जरुरी हो जाता है। पासवर्ड लगाने से फायदा यह है कि गलत हाथों में पेनड्राइव पड़ भी गइ तो भी कोइ आपके डाटा को नुकसान नहीं पहुंचा सकेगा। चलिए आज बताते हैं कि पेनड्राइव को पासवर्ड के साथ कैसे लॉक करें, आप इसे बिना सॉफ्टवेयर के भी लॉक कर सकते हैं, इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें।
पढ़े: आपका फोन ऑन ही न हो तो अपनाएं ये तरीका
8.जब आप सेव कर देंगे फिर आपको नेक्स्ट का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक कर दें। 9.अब एक विंडो उपलब्ध होगा, दोबारा नेक्स्ट पर क्लिक कर दें। 10.यह जो नइ विंडो ओपन हुइ है, इस नइ विंडो में ‘स्टार्ट इनक्रिप्टिंग’ पर क्लिक कर दें। 11.फिर इन्क्रिप्शन स्टार्ट हो जाएगा और एक बार दिखाइ देगा। 12.थोड़ी देर तक का समय लगेगा और फिर यह पूरा हो जाएगा, फिर जैसे ही यह पूरा हो जाए आप इसे क्लोज कर दें। पढ़े: इंटरनेट पर आपके ये रोजमर्रा के काम, दे सकते हैं बुरा अंजाम!