Move to Jagran APP

माचिस के डिब्बे से घर बैठे बनाएं SPY डिवाइस, सुन सकेंगे छुपके से किसी की भी बातें

क्या आप जानते हैं कि घर मे पड़ी बेकार और पुरानी चीजें कितनी काम की होती हैं। पुरानी चीजों से कई ऐसे काम के प्रोडेक्ट बनाएं जा सकते हैं जो आपके बहुत काम आ सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 22 Nov 2016 04:30 PM (IST)

क्या आप जानते हैं कि घर मे पड़ी बेकार और पुरानी चीजें कितनी काम की होती हैं। पुरानी चीजों से कई ऐसे काम के प्रोडेक्ट बनाएं जा सकते हैं जो आपके बहुत काम आ सकते हैं। क्या आप जानते हैं कि जिस माचिस के डिब्बे को आप फेंक देते हैं उससे पावरफुल माइक्रोफोन बनाया जा सकता है। नहीं जानते, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ये माइक्रोफोन कैसे बनता है।

इसके लिए आपको चाहिए

1. माचिस का खाली डिब्बा या प्लास्टिक कप

2. पेंसिल या ग्रेफाइट लीड

3. पेपर नाइफ या कटर

4. सेल बैटरी

5. 3-4 क्रोकोडाइल क्लिप्स

6. एक 3.5 जैक इयरफोन

पढ़े, एक मैसेज के जरिए ऐसे करें अपने कंप्यूटर को कंट्रोल

कैसे बनाएं माइक्रोफोन?

1. इसके लिए सबसे पहले एक खाली माचिस का डिब्बा लें। जहां तीलियां रखी जाती हैं उसमें दोनों तरफ दो-दो छेद करें। (ध्यान रहे कि चारों छेद एक-दूसरे के सामने होने चाहिए)

2. इसके बाद पेंसिल लीजिए और किसी चाकू की मदद से इसे ध्यान से काटिए। (ध्यान रहे कि इसके अंदर की ग्रेफाइट लीड न टूटे) अब इस लीड को तीन बराबर हिस्से में तोड़ लें। दो लीड में आगे के हिस्से को नुकीला कर पीछे के हिस्से को रगड़कर गोलाई खत्म कर चौकोर कर दें। अब इन लीड्स को माचिस के डिब्बे के एक छेद से दूसरे छेद में डालें।( दोनों लीड के नुकीले हिस्से एक तरफ होने चाहिए)

3. अब जो तीसरा हिस्सा आपके पास बच गया है उसे डिब्बे के अंदर, जिस तरफ लीड के नुकीले हिस्से हैं उस तरफ रख दें। ध्यान रहे कि टुकड़ा लुढ़कना नहीं चाहिए।

4. इसके बाद क्रोकोडाइल लीड्स की मदद से ग्रेफाइट लीड के एक हिस्से को सेल बैटरी से जोड दें और दूसरे हिस्से को 3.5 जैक इयरफोन से जोड़ दें। (ध्यान रहे कि दोनों क्रोकोडाइल लीड्स के कलर अलग हों)

5. फिर बैटरी का जो दूसरा हिस्सा है उसे भी क्रोकोडायल कनेक्टर से अटैच कर इयरफोन जैक के नीचे की तरफ जोड़ दें। वहीं, जिस कनेक्टर से माचिस की बची हुई लीड को जोड़ा है उसे इयरफोन के ऊपर वाले हिस्से में लगाएं।

6. इसके बाद माचिस के किसी भी हिस्से पर उंगली को टच करके देंखे आपको इयरफोन के स्पीकर में आवाज सुनाई देगी।

7. तो लीजिए आपका माइक्रोफोन तैयार है। अगर आप किसी की बात सुनना चाहते हैं तो एक लंबा तार लीजिए और जहां इयरफोन लगाया था वहीं लगा दें और फिर इयरफोन को हटा दें। इसके बाद उसमें हैडफोन कनेक्ट कर दें।

8. हैडफोन कनेक्ट करने के लिए वायर के एक हिस्से से क्रोकोडाइल कनेक्टर को जोड़ कर इयरफोन जैक के नीचे की तरफ जोड़ दें। और दूसरे तार के दूसरे हिस्से को दूसरे कनेक्टर से अटैच कर के इयरफोन के जैक में ऊपर की तरफ लगा दें।

तो देखा आपने कैसे आप घर बैठे ही बना सकते हैं पावरफुल माइक्रोफोन। ध्यान रहे कि कोई भी कनेक्टर एक दूसरे से टच नहीं होना चाहिए।