अब हर जगह मिलेंगे वाई-फाई के नेटवर्क, घर बैठे फ्री में ऐसे बनाएं वाइ-फाइ एंटीना
कभी-कभी आपके वाइ-फाइ के सिग्नल्स वहां तक नहीं पहुंच पाते जहां तक आप चाहते हैं। दुकानों में कई सारे वायरलैस एडप्टर आते हैं लेकिन उनके लिए इतना पैसा खर्च करना फिजूल है
कभी-कभी आपके वाइ-फाइ के सिग्नल्स वहां तक नहीं पहुंच पाते जहां तक आप चाहते हैं। दुकानों में कई सारे वायरलैस एडप्टर आते हैं लेकिन उनके लिए इतना पैसा खर्च करना फिजूल है और वो भी तब, जब आप घर बैठे ही खुद का वाइ-फाइ एंटीना बना सकते हैं। जिससे जहां आप चाहें वहां वाइ-फाइ सिग्नल आपको मिल पाएंगे। कैसे, तो चलिए आपको बताते हैं।
पढ़े, एंड्रायड स्मार्टफोन में मेमोरी कार्ड से संबंधित होने वाली सभी समस्याओं का ये है समाधान1- इसके लिए आपके पास एक USB Wireless LAN adapter यानि dongle होना चाहिए। ये आपके कंप्यूटर को इंटरनेट से कनेक्ट करने में सहायक होता है।
2- इसके बाद आपको एक यूएसबी केबल चाहिए (Type A (male) to Type A (female )) ध्यान रहे कि आपको उतना बड़ा केबल चाहिए जितनी ऊंचाई पर आप इस एंटीना को लगाना चाहते हैं।
3- इसके बाद आपको एक बरतन चाहिए कढ़ाई के जैसा जिसका लकड़ी का लंबा हथ्था हो।
4- सबसे पहले dongle और USB extension cable के female end को बरतन के साथ जोड़ दें जैसा कि तस्वीर में दिखाया गया है। इसके बाद टेप या ट्विस्ट टाई के साथ इन्हें फिक्स कर दें।
पढ़े, अगर किसी भी अकाउंट का भूल गए हैं पासवर्ड तो हिस्ट्री डिलीट होने पर भी ऐसे पाएं वापस
5- इसके बाद USB extension cable के male end को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें। फिर नेटवर्क सेटिंग में जाकर USB extension cable को वाइ-फाइ कार्ड पर सेट कर दें।
6- बस इसके बाद आप आप अपने वाइ-फाइ एंटीना को वहां फिक्स करें जहां आप सिग्नल चाहते हैं। ध्यान रहे कि इस एंटीना को वहीं place करें जहां से आपका वाइ-फाइ बिल्कुल सामने हो।
7- एक बार कनेक्ट होने के बाद सिग्नल स्ट्रैन्थ के अनुसार आप dongle की पोजिशन को इधर-उधर करके देख सकते हैं।