Move to Jagran APP

लगभग 500 रुपये में घर बैठे ऐसे बनाएं वाशिंग मशीन

वाशिंग मशीन इतनी महंगी आती हैं कि उन्हें शायद हर कोई खरीद नहीं सकता। इसी के चलते हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लाएं हैं जिससे आप घर बैठे ही वाशिंग मशीन बना सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 19 Jul 2016 01:16 PM (IST)

कामकाजी लोगों के लिए रोज-रोज हाथ से कपड़े धोना और बारिश के मौसम में उन्हें सुखाना कितना मुश्किल हो जाता है ये हम जानते हैं। वाशिंग मशीन इतनी महंगी आती हैं कि उन्हें शायद हर कोई खरीद नहीं सकता। इसी के चलते हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लाएं हैं जिससे आप घर बैठे ही वाशिंग मशीन बना सकते हैं।

पढ़े, फोन कवर पर पैसे खर्चना करें बंद, घर बैठे पाएं फ्री में

इसके लिए आपको चाहिए:

2 पेंट बकेट
ड्रिल मशीन
सक्शन कप
ड्रायर बनाने के लिए छोटा फैन
डक्ट टेप

1. सबसे पहले एक बकेट लीजिए और उसके नीचे कुछ छेद कीजिए। ये छेद बकेट से पानी को निकालने में मदद करेंगे। इसके साथ ही सक्शन कप में भी कुछ छेद करें।

2. इसके बाद बकेट का ढक्कन लीजिए और उसमें बीचों-बीच इतना बड़ा होल कीजिए जिसमें सक्शन कप का हैंडल आ जाए।

3. जिस बकेट में आपने छेद किया है उसे दूसरी बकेट के अंदर रख दें और उसमें कपड़े, वाशिंग पाउडर और पानी डाल दें।

4. अब सक्शन कप को बकेट के ढक्कन (जहां आपने छेद किया है) में फिट कर दें।

नोट: इस वाशिंग मशीन में हल्के कपड़े आसानी से घुल सकते हैं।

5. इसके बाद सक्शन कप के हैंडल को ऊपर-नीचे कीजिए और गोल घुमाइए। करीब 10-15 मिनट तक आपको ऐसा करना है। इस प्रोसेस को आप 2 बार दोहराएं। इससे कपड़े अच्छे से धुल जाएंगे।

पढ़े, घर में पड़ी बेकार सीडी को फेंके नहीं, ऐसे करें उनका क्रिएटिव इस्तेमाल

6. अब बकेट को बाहर निकालें और दूसरे बकेट को इसपर रखकर अच्छे से प्रेशर दें ताकि कपड़ों से पानी निकल जाए।

7. इसके बाद वाशिंग मशीन का ड्रायर बनाना है। इसके लिए दूसरे बकेट के ढक्कन पर फैन को रखें। इसका माप लेकर ढक्कन को इस तरह काटें कि फैन ढक्कन के ऊपर ही रहे। ध्यान रहे कि ढक्कन को ज्यादा न काटें वरना फैन ठीक से फिट नहीं हो पाएगा।

8. ढक्कन के अंदर दो डक्ट टेप लगा दें और ढक्कन को कपड़ें वाली बकेट के ऊपर रखें।

9. अब फैन को ढक्कन के ऊपर रख दें और अच्छे से डक्ट टेप लगा दें।

10. इसके बाद फैन का तार लगा दें और उसे ऑन कर दें। फैन को करीब 15 मिनट चलने दें।

11. फैन बंद करने के बाद हाफ ड्राय कपड़ों को खुली हवा में सुखा दें।

तो देखा आपने कितनी आसानी से आपकी होममेड वाशिंग मशीन बन गई।