अब घर पर ही बनाएं पावरफुल कैमरा लेंस, यूज्ड प्लास्टिक की बोतल से होगा काम, ये हैं Steps
इस्तेमाल की गई कोल्डड्रिंक या पानी की बोतल से यूजर पावरफुल कैमरा लेंस बना सकता है। इस लेंस की खास बात होती है कि इसका जूम काफी बेहतर होता है
नई दिल्ली। घर में प्रयोग किए गए कई ऐसे सामान होते हैं, जिनकी मदद से स्मार्टफोन से जुड़ी कई चीजे बनाई जा सकती हैं। इस्तेमाल की गई कोल्डड्रिंक या पानी की बोतल से यूजर पावरफुल कैमरा लेंस बना सकता है। इस लेंस की खास बात है कि इसका जूम काफी बेहतर होता है। यानी दूर का ऑब्जेक्ट इससे पास दिखता है। साथ ही, किसी क्लोजअप ऑब्जेक्ट को बेहतर ढंग से कैप्चर किया जा सकता है। दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के मुताबिक, इस लेंस को बनाने का प्रोसेस काफी आसान है। इन चीजों की होगी जरूरत।
- लेंस बनाने के लिए एक प्लास्टिक की साफ बोतल चाहिए- बोतल कटिंग के लिए पेपर नाइफ
- चिपकाने के लिए फेवीक्विक या कोई ग्लू
- एक इंजेक्शन (निडिल के साथ)
1. इसके लिए आपको सबसे पहले साफ प्लास्टिक की बोतल से दो सर्कल निकलने होंगे। ये सर्कल बोतल के कैप (ढक्कन) से बड़ा होना चाहिए।
2. इस बात का ध्यान रखें कि बोतल के जिस हिस्से से सर्कल निकलने है, वहां पर किसी तरह का निशान ना हो।
3. अब दोनों सर्कल के कॉर्नर को फेवीक्विक से चिपका लें। दोनों में इतनी जगह छोड़ दें, जिसमें इंजेक्शन की निडिल जा सके।
4. अब इंजेक्शन में साफ पानी भरकर निडिल के द्वारा सर्कल में भर दें। बाद में बाकि छोड़े स्पेस को भी चिपका दें।
5. अब बोतल के ढक्कन का ऊपरी हिस्सा पेपर नाइक की मदद से काट लें। लेकिन ध्यान रहें कि ढक्कन के सर्कल वाला हिस्सा न कटे।
6. अब तैयार रखे सर्कल को कटे हुए ढक्कन के ऊपर की तरफ फेवीक्विक से चिपका लें। ध्यान रहे कि सर्कल ढक्कन से बाहर निकला होना चाहिए।
7. अब तैयार लेंस को स्मार्टफोन के कैमरा के ऊपर टेप की मदद से फिक्स कर लें। चिपकाने के लिए फेवीक्विक का प्रयोग न करें।
8. अब स्मार्टफोन के कैमरे का जूम पहले से ज्यादा बेहतर नजर आएगा। दूर से ही किसी ऑब्जेक्ट का क्लोजअप दिखाई देगा।
यह भी पढ़ें,
आपके कंप्यूटर में मौजूद पसर्नल फोटोज फोल्डर या ड्राइव को नहीं देख पाएगा कोई, यह है आसान सा तरीका
अब कोई नहीं देख पाएगा व्हाट्सएप पर आई आपकी Private फोटोज, इस तरह छुपाएं