Move to Jagran APP

मिनटों में बनाएं मच्छरों को भगाने वाली मशीन, जानें-बनाने के तरीके

एक ऐसा तरीका जिसके जरिए आप घर बैठे ही मच्छर भगाने वाली मशीन बना सकते हैं। ये मॉस्कीटो रेपेलेंट बड़ी ही आसानी से बनाया जा सकता है।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Shilpa SrivastavaUpdated: Tue, 08 Sep 2020 02:44 PM (IST)
Hero Image
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। बरसात के दिनों में चारों तरफ का प्रकोप बढ़ जाता है, जिससे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारी फैलती है। इससे बचने के लिए लोग कई तरह की दवाई या फिर कॉयल यूज करते हैं। हालांकि, कई अवसर पर यह कारगर साबित नहीं होता है क्योंकि बाजार में नाना प्रकार के कॉयल है। अगर आप का कॉयल कारगर नहीं है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा तरीका जिसके जरिए आप घर बैठे ही मच्छर भगाने वाली मशीन बना सकते हैं। ये मॉस्कीटो रेपेलेंट बड़ी ही आसानी से बनाया जा सकता है।

मॉस्कीटो रेपेलेंट बनाने के लिए जरूरी सामान:

डीसी मोटर

ऑन-ऑफ स्विच

91 बैटरी

91 कनेक्टर

प्रॉपेलर

स्प्रे बॉटल

ग्लू

कैसे बनाएं मॉस्कीटो रेपेलेंट?

सबसे पहले डीसी मोटर में दिए गए दोनों वायर को 9 वोल्ट कनेक्टर के दोनों वायर के साथ अटैच कर दें। इन्हें ग्लू लगाकर अच्छे से चिपका दें। इसके बाद 9 वोल्ट कनेक्टर में दिए गए ब्लैक वायर को बीच से काट दें और इससे इंसुलेश को हटा दें। फिर 9 वोल्ट कनेक्टर के दोनों वायर को ऑन-ऑफ स्विच से कनेक्ट कर दें। अब स्प्रे बोतल लें और डीसी मोटर, प्रोपेलर और ऑन-ऑफ स्विच को अच्छे से चिपका दें। इसके बाद हैंडल के ऊपर 9 वोल्ट बैटरी चिपकाएं। फिर 9 वोल्ट कनेक्टर को 9 वोल्ट बैटरी से जोड़ दें।

तो लीजिए आपका मॉस्कीटो रेपेलेंट तैयार है इसे यूज करने के लिए ऑन-ऑफ बटन को प्रेस करें।

मॉस्कीटो रेपेलेंट में डालने के लिए कैसे बनाएं लिक्विड?

आधा कप विनेगर में दो नींबू का रस और 2 चम्मच लैवेंडर ऑइल मिला दें। लीजिए आपका मॉस्कीटो रेपेलेंट लिक्विड भी तैयार है। अब इस लिक्विड को मॉस्कीटो रेपेलेंट में डालकर घर में जहां जहां मच्छर आते हैं वहां डाल दें।

यह भी पढ़े,

फेसबुक पर देखनी है किसी की हिडन फ्रेंड लिस्ट तो अपनाएं ये ट्रिक

अभी इसी वक्त ऐसे डाउनलोड करें एप्पल का iOS 10

नहीं पता अपने पार्टनर के फोन का पासवर्ड या पैटर्न लॉक, इस तरह करें पता