Move to Jagran APP

अब घर बैठे चंद मिनटों में ही बनाएं पेनड्राइव, ये है तरीका

पेनड्राइव तो सभी के पास होती है लेकिन क्या किसी के पास कार्टून कैरेक्टर वाली हैंडमेड पेनड्राइव है? क्या आपने कभी घर पर पेनड्राइव बनाई है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 04 Nov 2016 03:16 PM (IST)

नई दिल्ली। पेनड्राइव तो सभी के पास होती है लेकिन क्या किसी के पास कार्टून कैरेक्टर वाली हैंडमेड पेनड्राइव है? क्या आपने कभी घर पर पेनड्राइव बनाई है? अगर नहीं, तो आज हम आपको एक आसान-सा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप अपने घर बैठे महज 6 स्टेप्स में ही पेनड्राइव बना सकते हैं। ये तरीका बहुत आसान है। इसके लिए सिर्फ आपको एक पेनड्राइव और कोई भी कार्टून कैरेक्टर वाली कीरिंग चाहिए। तो चलिए आपको बता दें कि आप हैंडमेड पेनड्राइव कैसे बना सकते हैं।

कैसे बनाएं घर पर पेनड्राइव?

1. इसके लिए आपको एक पेनड्राइव और एक मिनियोन या फिर किसी भी कार्टून कैरेक्टर वाली की रिंग लेनी होगी।

2. सबसे पहले आप पेनड्राइव को खोलकर उसका बीच वाला पार्ट अलग करें।

3. फिर मिनियोन वाली कीरिंग के दो हिस्से करें। जब आप इसके दो हिस्से कर लेंगे तो आपको इसके बीच में एक होल दिखाई देगा।



4. अब आप पेनड्राइव के ऊपरी हिस्से के टॉप को काट कर अलग कर लें और पेनड्राइव के चिप के ऊपरी हिस्से पर फिक्स कर दें।

5. फिर पेनड्राइव तो मिनियोन के निचले हिस्से में फिक्स कर दें।

6. मिनियोन पेनड्राइव के ऊपर वाले हिस्से को जोड़कर इसे बंद कर दें।

तो देखा आपने किस तरह घर बैठे ही एक मिनियोन पेनड्राइव बनाई जा सकती है। देर किस बात की है, आप भी बनाएं हैंडमेड पेनड्राइव।

यह भी पढ़े,

फ्री में शिवाय मूवी डाउनलोड कर रहे हैं यूजर, फेसबुक पर बनाया ग्रुप

अब कीजिए जी भर कर बातें, महज 5 रुपये में मिलेगा 50 रुपये का टॉकटाइम

रिलायंस ने शुरु की जिओ सिम की होम डिलीवरी, ऐसे मंगवाए अपने घर