बिना बिजली के चार्ज करें अपना फोन, घर बैठे बनाएं पोर्टेबल मोबाइल चार्जर
फोन को बार-बार चार्ज करना एक झंझट भरा काम है और अगर ऐसे में बिजली हो जाएं पूरे दिन के लिए गुल तो फिर तो आपका फोन गया काम से। ऐसे में आप भी सोचते होंगे काश कोई तरीका होता जिससे बिना बिजली के फोन चार्ज हो जाता है
By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 06 Jun 2016 01:39 PM (IST)
फोन को बार-बार चार्ज करना एक झंझट भरा काम है और अगर ऐसे में बिजली हो जाएं पूरे दिन के लिए गुल तो फिर तो आपका फोन गया काम से। ऐसे में आप भी सोचते होंगे काश कोई तरीका होता जिससे बिना बिजली के फोन चार्ज हो जाता है। आपने सोचा और हम ले आएं ये ट्रिक, इसकी मदद से आप घर बैठे खुद का यूएसबी पोर्टेबल चार्जर बनाकर फोन चार्ज कर सकते है। इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:
पढ़े: पेनड्राइव से डिलीट हुई फाइल्स को यूं करें रिकवर
चार्जर बनाने के लिए लगने वाला सामान:
1. यूएसबी फीमेल कनेक्टर
2. वोल्टेज रेगुलेटर IC - 7805
3. 5mm रेड LED
4. 404 ohms रजिस्टर
5. 9 वोल्ट बैचरी और कनेक्टर
6. 2 बॉटल की ढक्कन
7. चिपकाने के लिए ग्लू
8. 3 छोटे वायर
9. वायर कटर
10. शोल्डरिंग आयरन ये है तरीका:
1.सबसे पहले बॉटल का एक ढक्कन लें।
2. अब ढक्कन में एक बड़ा छेद करने के लिए शोल्डरिंग आयरन को गर्म करें। छेद करते समय ध्यान दें कि यह इतना बड़ा हो कि फीमेल कनेक्टन इसमें आराम से फिट हो जाए।
3. इसके बाद पिन को ढक्कन के अंदर की ओर रखकर और कनेक्टर को बाहर रखकर इसे ढक्कन में फिट करें और ठीक तरह से ग्लू से चिपका दें।
4. याद रखें कि यूएसबी फीमल कनेक्टर में 4 पिन होते है जैसे- Pin 1- +5V DC
Pin 2- Data, Pin 3- Data, Pin 4- GND.
5. अब एक ब्लैक और एक रेड दो 2 छोटे वायर लें।
6. इसके बाद रेड वायर को पिन 1 और ब्लैक वायर को पिन 4 से शोल्डरिंग आयरन के द्वारा कनेक्ट करें।
7. फिर बोतल का दूसरा ढक्कन लेकर शोल्डरिंग आयरन से इसमें एक छेद कर दें।
8. फिर कनेक्टर लेकर उसमें दोनों वायर को ढक्कन के छेद से अंदर डाल दें।
9. इसके बाद वोल्टेज रेगलेटर आईसी के पिन को काट कर छोटा कर दें।
10. शोल्डरिंग आयरन से कनेक्टर के एक वायर को रेगुलेटर IC के पहले पिन से जोड़ें और दूसरे वायर को दूसरे पिन से।
11. अब आपको दोबारा फीमेल कनेक्टर की जरूरत पड़ेगी। यूएसबी फीमेल कनेक्टर में फिट हुए ब्लैक वायर को रेगुलेटर आईसी से कनेक्ट हुए ब्लैक वायर से जोड़े।
12. यूएसबी फीमेल कनेक्टर में लगे रेड वायर को रेगुलेटर IC के तीसरे पिन से जोड़ दें। इस काम के लिए सोल्डरिंग आयरन का यूज करें।
1. यूएसबी फीमेल कनेक्टर
2. वोल्टेज रेगुलेटर IC - 7805
3. 5mm रेड LED
4. 404 ohms रजिस्टर
5. 9 वोल्ट बैचरी और कनेक्टर
6. 2 बॉटल की ढक्कन
7. चिपकाने के लिए ग्लू
8. 3 छोटे वायर
9. वायर कटर
10. शोल्डरिंग आयरन ये है तरीका:
1.सबसे पहले बॉटल का एक ढक्कन लें।
2. अब ढक्कन में एक बड़ा छेद करने के लिए शोल्डरिंग आयरन को गर्म करें। छेद करते समय ध्यान दें कि यह इतना बड़ा हो कि फीमेल कनेक्टन इसमें आराम से फिट हो जाए।
3. इसके बाद पिन को ढक्कन के अंदर की ओर रखकर और कनेक्टर को बाहर रखकर इसे ढक्कन में फिट करें और ठीक तरह से ग्लू से चिपका दें।
4. याद रखें कि यूएसबी फीमल कनेक्टर में 4 पिन होते है जैसे- Pin 1- +5V DC
Pin 2- Data, Pin 3- Data, Pin 4- GND.
5. अब एक ब्लैक और एक रेड दो 2 छोटे वायर लें।
6. इसके बाद रेड वायर को पिन 1 और ब्लैक वायर को पिन 4 से शोल्डरिंग आयरन के द्वारा कनेक्ट करें।
7. फिर बोतल का दूसरा ढक्कन लेकर शोल्डरिंग आयरन से इसमें एक छेद कर दें।
8. फिर कनेक्टर लेकर उसमें दोनों वायर को ढक्कन के छेद से अंदर डाल दें।
9. इसके बाद वोल्टेज रेगलेटर आईसी के पिन को काट कर छोटा कर दें।
10. शोल्डरिंग आयरन से कनेक्टर के एक वायर को रेगुलेटर IC के पहले पिन से जोड़ें और दूसरे वायर को दूसरे पिन से।
11. अब आपको दोबारा फीमेल कनेक्टर की जरूरत पड़ेगी। यूएसबी फीमेल कनेक्टर में फिट हुए ब्लैक वायर को रेगुलेटर आईसी से कनेक्ट हुए ब्लैक वायर से जोड़े।
12. यूएसबी फीमेल कनेक्टर में लगे रेड वायर को रेगुलेटर IC के तीसरे पिन से जोड़ दें। इस काम के लिए सोल्डरिंग आयरन का यूज करें।
पढ़े: स्मार्टफोन में डाउनलोडेड फाइल नहीं हो रही है ओपन, ये है समाधान
1. 407 रजिस्टर के तार को दोनों ओर से काट कर छोटा कर दें।
2. अब इसके एक तार को रेगुलेटर IC के फर्स्ट पिन से जोड़ें (जिससे कनेक्टर का रेड वायर जुड़ा हुआ है।)
3. फिर इसके दूसरे तार को रेड LED के एक तार से जोड़ दें।
4. इसके बाद एक और ब्लैक वायर लें और इसके एक किनारे को एलईडी से जोड़ें और दूसरे को आईसी के बीच वाले पिन से कनेक्ट करें।
5. इसके बाद सभी कनेक्शन्स को ग्लू से चिपका दें।
6. फिर आपके पास उपलब्ध वोल्टेज रेगुलेटर आईसी को ग्लू से ढक्कन के अंदर से चिपका दें।
7. अब एक ढक्कन में शोल्डरिंग आयरन से छोटा छेट करके रेड LED फिट कर दें।
8. इसके बाद दोनों ढक्कनों को आपस में चिपका दें और कनेक्टर को ढक्कन के ऊपर चिपका दें।
9. अब एक यूएसबी और 9 वोल्ट की बैटरी लें।
10. यूएसबी को मोबाइल से और यूएसबी फीमेल नेक्टट से जोड़ दें।
11. 9 वोल्ट की बैटरी को ढक्कन पर चिपके कनेक्टर से जोड़ लें और बस अब आप देखेंगे कि आपका फोन चार्ज होने लगा है।
2. अब इसके एक तार को रेगुलेटर IC के फर्स्ट पिन से जोड़ें (जिससे कनेक्टर का रेड वायर जुड़ा हुआ है।)
3. फिर इसके दूसरे तार को रेड LED के एक तार से जोड़ दें।
4. इसके बाद एक और ब्लैक वायर लें और इसके एक किनारे को एलईडी से जोड़ें और दूसरे को आईसी के बीच वाले पिन से कनेक्ट करें।
5. इसके बाद सभी कनेक्शन्स को ग्लू से चिपका दें।
6. फिर आपके पास उपलब्ध वोल्टेज रेगुलेटर आईसी को ग्लू से ढक्कन के अंदर से चिपका दें।
7. अब एक ढक्कन में शोल्डरिंग आयरन से छोटा छेट करके रेड LED फिट कर दें।
8. इसके बाद दोनों ढक्कनों को आपस में चिपका दें और कनेक्टर को ढक्कन के ऊपर चिपका दें।
9. अब एक यूएसबी और 9 वोल्ट की बैटरी लें।
10. यूएसबी को मोबाइल से और यूएसबी फीमेल नेक्टट से जोड़ दें।
11. 9 वोल्ट की बैटरी को ढक्कन पर चिपके कनेक्टर से जोड़ लें और बस अब आप देखेंगे कि आपका फोन चार्ज होने लगा है।