घर पर ही फ्री में ऐसे बनाएं SPY इलेक्ट्रिक पैन
काफी समय पहले तक मार्केट में एक ऐसा पेन आता था जिससे शॉक लगता है। हम सभी ने इस पेन के साथ खूब मस्ती की है, दोस्तों के साथ खूब प्रैंक किए हैं
काफी समय पहले तक मार्केट में एक ऐसा पेन आता था जिससे शॉक लगता था। हम सभी ने इस पेन के साथ खूब मस्ती की है, दोस्तों के साथ खूब प्रैंक किए हैं। लेकिन अब आसानी से ये पेन मार्केट में नहीं मिलता है। अगर आपका मन एक बार फिर से अपने दोस्तों के साथ इसी प्रैंक को करने का हो रहा है तो हम आपके लिए लाएं हैं एक ऐसा तरीका जिससे आप अपने साधारण पेन को इलेक्ट्रिक शॉक स्पाई पेन बना सकते हैं।
इसके लिए आपको चाहिए:1 छोटी कील
1 लाइटर
एक मोटा पेन (जिसमें मेटल क्लिप हो)
कटर
ग्लू
कैसे बनाएं पेन?
1. सबसे पहले एक लाइटर लें और उसमें से PS इलेक्ट्रिक एलिमेंट निकाल लें।
2. इसके बाद पेन को खोलकर उसके सभी हिस्से अलग करें।
3. फिर PS इलेक्ट्रिक एलिमेंट को पेन के टॉप प्लास्टिक पार्ट के साथ में रखकर मार्क करें। अब PS इलेक्ट्रिक एलिमेंट के टॉप और दूसरा मेटल एंडिंग के सामने लगाएं और मार्क करें।
4. इसके बाद जो हिस्से आपने मार्क किए हैं उसे काट लें। (काटे गए मिडिल पार्ट्ज का कोई यूज नहीं है।)
5. इसके बाद पेन जो मेटल क्लिप लगा हुआ है उसे हटा दें।
6. अब कील को गर्म करें और मेटल क्लिप के नीचे जो प्लास्टिक दिया गया है इसमें एक होल बनाएं।
7. होल करने के बाद होल के ऊपर जो प्लास्टिक है उसे काट दीजिए जिससे उसमें इलेक्ट्रिक वायर एडजस्ट कर पाएं।
8. इसके बाद आप पेन के पार्ट्स को फिर से एक साथ लगा दीजिए।
9. सबसे पहले Ps इलेक्ट्रिक एलिमेंट के वायर में ग्लू लगाकर पेन की बॉडी में इंसर्ट करें।
10. अब वायर को उस होल से बाहर निकालिए जो आपने कील द्वारा बनाया था।
11. इसके बाद मेटल क्लिप को वापस लगा दें और सभी पार्ट्स को फिर से लगा दें।
12. तो लीजिए आपका इलेक्ट्रिक शॉक स्पाई पेन बिल्कुल तैयार है।
कैसे करता है काम?
अब जैसे ही कोई भी पेन के बटन को दबाएगा तो PS इलेक्ट्रिक एलिमेंट पर दवाब पड़ेगा और स्पार्क प्रोड्यूस होगा जो कि वायर से मेटल क्लिप तक पहुंचेगा। जिससे जिसने पेन पकड़ा होगा उसे शॉक लगेगा।
यह भी पढ़े:
बिना पैसे खर्च करें चाहते हैं 3जी/4जी डाटा का मजा, तो ये ट्रिक आएगी आपके काम
भूल गए हैं अपने एंड्रायड स्मार्टफोन का पासवर्ड, 5 स्टेप्स में करें पैटर्न अनलॉक
अपने दोस्त/साथी का वेब ब्राउजर ऐसे करें हाईजैक