गर्मी से हैं परेशान, हम बताते हैं कैसे आपका स्मार्टफोन देगा ठंडी-ठंडी हवा का मजा
घबराइए मत! हम एक ऐसा तरीका आपको बताएंगे जिससे आप स्मार्टफोन यूज करते हुए ठंडी ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं
ऊफ, इस गर्मी ने तो सबपर कहर ही ढाह रखा है। न कहीं घूमा जाता है और न ही घर पर रुका जाता है। गर्मी की वजह से कोई भी काम करने का मन नहीं करता है। घबराइए मत! हम एक ऐसा तरीका आपको बताएंगे जिससे आप स्मार्टफोन यूज करते हुए ठंडी ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं। जी हां, एक ऐसा यूएसबी फैन जो आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाएगा और जब जब आप स्मार्टफोन यूज करेंगे तब तब आपको गर्मी से राहत मिलेगी।
यूएसबी फोन बनाने का तरीका:
इसके लिए आपको चाहिए एक खाली बोतल, दो छोटी मोटर, एक रिफिल और पंखुड़िया।
1- सबसे पहले पेन की रिफिल को निकालकर दो भागों में बांट लें। इसके बाद दोनों मोटर को ग्लू लगाकर रिफिल को उनके बीच में चिपका दें।
पढ़े, पानी की बोतल को फेंके नहीं, मात्र 5 मिनट में बनाएं प्लास्टिक बोतल से इलेक्ट्रिक फैन
2- अब एक खाली बोतल लें और उसमें से 2 रिंग्स काट लें।
3- अब एक यूएसबी लें और उसे बीच में से काट दें। अब जैसा आपको फोटो में दिखाया गया है उसके हिसाब से यूएसबी को खोल दें।
4- अब यूएसबी, फैन और मोटर को इस तरह से जोड़ लें जैसा की फोटो में दिखाया गया है।
5- अब इसे अपने फोन से कनेक्ट करें और टेस्ट करें।
तो लीजिए आपका यूएसबी फैन पूरी तरह से तैयार है। अब जब भी आप अपने फोन को यूज करेंगे तब तब आपको ठंडी हवा का अहसास होगा।