Move to Jagran APP

महज फोन नंबर से हैक किया जा सकता है किसी का भी फेसबुक अकाउंट

वर्तमान समय में हैकिंग या साइबर क्राइम के मामले काफी बढ़ गए हैं। कई बार देखा गया है कि लोगों की आईडी, उनके बैंक अकाउंट, सोशल मीडिया अकाउंट्स चंद मिनटों मे हैक कर लिए जाते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 17 Sep 2016 10:00 AM (IST)

नई दिल्ली (शिल्पा श्रीवास्तवा)। वर्तमान समय में हैकिंग या साइबर क्राइम के मामले काफी बढ़ गए हैं। कई बार देखा गया है कि लोगों की आईडी, उनके बैंक अकाउंट, सोशल मीडिया अकाउंट्स चंद मिनटों मे हैक कर लिए जाते हैं। इससे पहले जागरण टीम ने यूजर्स को कई बार हैकिंग से बचने के तरीके बताएं हैं। कई बार हमने आपको हैकर्स से सावधान भी किया है। आज हम आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं। जिसके तहत हम आपको दो बातों के बारे में बताएंगे। एक की हैकर्स आपका फेसबुक पेज कैसे हैक कर सकते हैं और दूसरा आप उससे कैसे बच सकते हैं।

हैकर्स कैसे करते हैं किसी का भी फेसबुक अकाउंट हैक?

1. इसके लिए हैकर्स सबसे पहले फोन नंबर ढूंढते हैं।

2. जिसका भी नंबर उन्हें मिलता है उसके मैसेजेस को अपने कंप्यूटर या फोन पर डायरवर्ट करते हैं। आपको बता दें कि हैकर्स के पास ऐसे सिस्टम होते हैं जिनसे ये काम महज कुछ मिनटों में संभव हो जाता है।

3. मैसेजेस डायवर्ट करने के बाद हैकर्स फेसबुक के लॉगइन पेज पर जाकर "Forgot account" पर क्लिक करते हैं।

4. इसके बाद फोन नंबर या इमेल एड्रेस पूछे जाने पर फोन नंबर एंटर करते हैं।

5. मैसेजेस डायवर्ट होने के चलते फेसबुक द्वारा भेजा जाने वाला ओटीपी उनके पास आता है।

6. इसके बाद हैकर्स ओटीपी एंटर करते हैं और फेसबुक अकाउंट हैक कर लेते हैं।

तो देखा आपने महज 6 स्टेप्स मे किसी का भी फेसबुक हैक हो किया जा सकता है। फेसबुक हैक होने का एक बहुत बड़ा कारण यूजर्स की लापरवाही भी है। इसी के चलते हम आपको इससे बचने के तरीके भी बताने जा रहे हैं।

फेसबुक हैकिंग से बचने के तरीके:

1. कई बार देखा गया है कि लोग अपने नंबर को ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान किसी भी साइट पर गलती से सेव कर देते हैं। ध्यान रहे कि आप कभी भी अपना नंबर किसी भी साइट पर सेव न करें। ये एक बहुत बड़ा कारण है जिसके जरिए फेसबुक हैक हो सकता है।

2. सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपना नंबर अपडेट करना बहुत बड़ी गलती साबित हो सकती है। तो कभी भी फेसबुक या किसी भी अन्य सोशल साइट पर नंबर अपडेट न करें।

3. कभी-कभी यूजर्स को कुछ लिंक नजर आते हैं और वो उनपर क्लिक कर देते हैं। क्लिक करने के बाद उसमें यूजर से अकाउंट बनाने के लिए बोला जाता है। यूजर जैसे ही उसमें अपना फोन नंबर डालते हैं वैसे ही ये डाटा हैकर्स के पास पहुंच जाता है।

ऐसे में आप खुद ही अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आप कहीं भी अपने फोन नंबर को रजिस्टर न करें।

यह भी पढ़े,

महज 30 सेकंड में हैक करें किसी का भी व्हाट्सएप अकाउंट, ये है तरीका

आपकी एक्स-गर्लफ्रेंड का किस नए लड़के के साथ है चक्कर, उनके बीच हो रही बातों का ऐसे लगाएं पता

बिना ईमेल आईडी कैसे करें अपने दोस्त का फेसबुक अकाउंट हैक