Move to Jagran APP

सावधान! कोई और भी पढ़ रहा है आपके मैसेज

आप फोन पर हर समय बात नहीं कर सकते, ऐसे में चैटिंग बिना किसी को डिस्टर्ब किए बात करने का सबसे अच्छा विकल्प है,लेकिन परेशानी तब होती है जब आपकी दोस्तों या किसी प्रियजन के साथ की जाने वाली निजी चैट को कोई और भी पढ़ रहा हो

By MMI TeamEdited By: Updated: Sat, 09 Apr 2016 02:00 PM (IST)
Hero Image

अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या किसी भी व्यक्ति से जुड़े रहने के लिए आज चैटिंग सबसे अच्छा माध्यम बन चुका है। आप फोन पर हर समय बात नहीं कर सकते ऐसे में चैटिंग बिना किसी को डिस्टर्ब किए बात करने का सबसे अच्छा विकल्प है,लेकिन परेशानी तब होती है जब आपकी दोस्तों या किसी प्रियजन के साथ की जाने वाली निजी चैट को कोई और भी पढ़ रहा हो और आपको पता भी न चलें। जी हां, ऐसा होने की बहुत संभावनाएं है क्योंकि डाटा चोरी, शेयर या हैक कर लेना कोई बड़ी बात नहीं रह गई है। ऐसे में जरूरत है कि आप अपने फोन को सिक्योर बनाएं। आज आपको बताते हैं अपनी चैट या मोबाइल डाटा को आप कैसे सिक्योर कर सकते हैं:

पढ़े: कहीं आपके कमरे में कोई कैमरा छिपा तो नहीं! ऐसे करें पता

1.G Data secure chat- जी डाटा सिक्योर चैट एप से आप अपनी चैट और फोटो शेयरिंग को सिक्योर कर सकते है। इस एप में डाटा की सुरक्षा के लिए बहुत सारे विकल्प दिए गए है।

2.टाइम्ड मैसेज- आप नहीं चाहते कोई गलती से भी आपकी निजी चैट पढ़ ले तो टाइम्ड मैसेज भेजें जोकि एक फिक्स टाइम के बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे।

3.पासवर्ड लगाएं- चैट की सुरक्षा के लिए उस पर पासवर्ड लगाएं।

4.एसडी कार्ड में अपनी चैट को चैट हिस्ट्री के रूप में सुरक्षित कर सकते है।

5.आप मेट्रो या एयरपोर्ट या फिर किसी भी एरिया में पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते है तो ऐसा करने से बचें क्योंकि इससे भी आपकी चैट या मोबाइल डाटा हैक होने की संभावना बढ़ जाती है।

6.अंजान नंबर से अगर आपको कोई मैसेज आएं तो गलती से भी उसपर क्लिक न करें और न ही कोई रिप्लाई करें।

पढ़े: साथी पर शक है लेकिन सबूत नहीं! बिना पता चले ऐसे करें उनका फोन टैप

7.व्हाट्स एप को करें लॉक- कोई आपकी पर्सनल चैट को न पढ़ ले इसके लिए जरूरी है कि अपनी व्हाट्स एप चैट को लॉक करके रखें। इसके लिए थर्ड पार्टी एप्स का सहारा ले सकते है।

8.व्हाट्स एप कभी कोई प्रमोशनल मेल या कोई भी मेल नहीं भेजता। अगर ऐसी कोई मेल आएं तो समझ जाएं कि कोई स्कैम है।