अपने एंड्रायड स्मार्टफोन में ऐसे करें गेम रिकॉर्ड
जब से यूटूयब ने यूजर्स को ऑनलाइन गेमिंग रिकॉर्ड करके पोस्ट करने की सुविधा दी, तब से लगभग हर यूजर चाहता है कि वह ऑनलाइन या मोबाइल गेमिंग को रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर पोस्ट करें। इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे गेम रिकॉर्ड कर सकते हैं
By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 18 Jan 2016 05:16 PM (IST)
नई दिल्ली। जब से यूटूयब ने यूजर्स को ऑनलाइन गेमिंग रिकॉर्ड करके पोस्ट करने की सुविधा उपलब्ध कराइ, तब से लगभग हर यूजर चाहता है कि वह ऑनलाइन या मोबाइल गेमिंग को रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर पोस्ट करें। इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि गेम रिकॉर्ड आप कैसे कर सकते हैं:
एंड्रायड डिवाइस में ऐसे करें गेम रिकॉर्ड पढ़े: वाइ-फाइ पासवर्ड का फोन में ऐसे लगाएं पता
2.इसके लिए आपके फोन में गूगल प्ले गेम्स का वर्जन 3.4.12 या उसके बाद का होना चाहिए। 3.अपने रिकॉर्डिंग गेम वीडियो को डिवाइस पर चेक करने के लिए एप के सेटिंग में जाकर सबसे नीचे स्क्रॉल करके वर्जन का उपर दिया नंबर चेक कर लें।
4.एप का वर्जन चेक करने के बाद उसे लांच करें और रिकॉर्ड गेम प्ले पर क्लिक करें। उसके बाद जो भी गेम खेल रहे हैं उसके नाम के पास के रिकॉर्ड बटन को क्लिक कर दें। 5.अब आपको रेजोल्यूशन सेलेक्ट करना है। 6.फिर आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा जो बताएगा कि स्क्रीन पर सभी कुछ रिकॉर्ड होगा।
7.बस एक बार अपनी जरूरत के हिसाब से सब कुछ सेट कर लें तो उसके बाद अपने गेम की रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं। पढ़े: फोन में एप डाउनलोडिंग एरर आ रही है? ऐसे करें समाधान
7.बस एक बार अपनी जरूरत के हिसाब से सब कुछ सेट कर लें तो उसके बाद अपने गेम की रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं। पढ़े: फोन में एप डाउनलोडिंग एरर आ रही है? ऐसे करें समाधान