Move to Jagran APP

डैमेज हुए एसडी कार्ड के डाटा को ऐसे करें रिकवर

फोन की स्टोरेज बढ़ाने के लिए आप एसडी कार्ड का उपयोग करते हैं,लेकिन यह छोटी सी मैमोरी चिप अगर गलती से डैमेज हो जाएं तो आपकी दर्जनों डॉक्यूमेंट्स, फोटोज, सॉन्ग, सब चले जाएंगे, लेकिन आप कुछ सिंपल ट्रिक्स से अपने मैमोरी कार्ड का डाटा रिकवर कर सकते हैं

By MMI TeamEdited By: Updated: Fri, 27 Mar 2015 01:00 PM (IST)

फोन की स्टोरेज बढ़ाने के लिए आप एसडी कार्ड का उपयोग करते हैं,लेकिन यह छोटी सी मैमोरी चिप अगर गलती से डैमेज हो जाएं तो आपकी दर्जनों डॉक्यूमेंट्स, फोटोज, सॉन्ग, सब चले जाएंगे। ऐसे में आप क्या करेंगे? परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आप कुछ सिंपल ट्रिक्स से अपने मैमोरी कार्ड का डाटा रिकवर कर सकते हैं। चलिए बताते है:

पढ़े: किसी भी एप को मोबाइल डाटा की खपत करने से कैसे बचाएं

1.मैमोरी कार्ड दो प्रकार के होते है- समान्य और हाइ कैपेसिटी कार्ड। मैमोरी कार्ड को रिकवर करने से पहले उसका टाइप पता होना जरूरी है। विभिन्न कार्ड की अलग-अलग मैमोरी फॉर्मेटिंग होती है।

2.बहुत बार देखा गया है कि अगर एसडी कार्ड को स्कैन किया जाए तो परेशानी हल हो जाती है। इसके लिए my computer या फिर Windows explorer से कार्ड सर्च करके उस पर right click करें।

3.अब सामने Popup menu खुल जाएगा, उसमें Properties पर जाएं। फिर आपको एक new window उपलब्ध हो जाएगी, जिसमें पाइ चार्ट बना होगा। अब इसके बाद tools tab को सेलेक्ट करके error checking बटन पर क्लिक करें। फिर इसके बाद fixing file system error के चेक बॉक्स पर क्लिक कर दें।

पढ़े: ये 6 टिप्स आपके स्मार्टफोन को बना देंगे और भी स्मार्ट

4.कंप्यूटर कार्ड को तब रीड नहीं करेगा जब reader को कोई ड्राइव लेटर असाइन नहीं किया गया है। बहुत बार रीडर को एक ड्राइव लेटर असाइन हो जाता है,लेकिन जब उस पर क्लिक किया जाता है तो drive e-insert करने का निर्देश मिलता है। इसका मतलब है कि कार्ड रीड नहीं हो रहा।

5.आपका डाटा SDHC कार्ड पर है तो आपको SDHC device की जरूरत पड़ेगी। कुछ एसडी कार्ड को रीड करने के लिए आपको डिवाइस में सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगी या यह सॉफ्टवेयर पहले से उपलब्ध होंगे ताकि कार्ड रीड किया जा सकें। इसलिए जरूरी है कि डिवाइस निर्माता की वेबसाइट पर जाकर देखें कि क्या ऐसा कोई सॉफ्टवेयर उपलब्ध है।