Move to Jagran APP

इन 5 सिंपल स्टेप्स से रिकवर होंगे गलती से डिलीट हुए कॉन्टैक्ट्स

क्या आपके फोन से कभी कॉन्टैक्ट गलती से डिलीट हुए हैं। कई बार ऐसा होता है कि हमारे स्मार्टफोन से सारे कॉन्टैक्ट्स गायब हो जाते हैं या गलती से डिलीट हो जाते हैं

By MMI TeamEdited By: Updated: Thu, 19 May 2016 06:00 PM (IST)
Hero Image


क्या आपके फोन से कभी कॉन्टैक्ट गलती से डिलीट हुए हैं। कई बार ऐसा होता है कि हमारे स्मार्टफोन से सारे कॉन्टैक्ट्स गायब हो जाते हैं या गलती से डिलीट हो जाते हैं। आज के समय में कॉन्टैक्ट सबसे अहम हैं। बिना कॉन्टैक्ट के आप शायद अपने पूरे दिन के कई कामों को अंजाम ही नहीं दे सकते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं ऐसे 5 आसान स्टेप्स जिनकी मदद से आप फोन के डिलीट कॉन्टैक्ट्स को रिकवर कर पाएंगे। चलिए आपको इन स्टेप्स के बारे में बता देते हैं।

स्टेप 1

सबसे पहले अपने कम्प्यूटर में एंड्रायड डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।

पढ़े, अब बिना पैसे दिए बिल्कुल फ्री चलेगा इंटरनेट, ये है ट्रिक

स्टेप 2

इसके बाद यूएसबी केबल के माध्यम से अपने स्मार्टफोन को पीसी से कनेक्ट करें। ध्यान रखिए कि इस दौरान आपका फोन कम से कम 50 फीसदी चार्ज हो।

स्टेप 3

अब आपको अपने फोन में USB Debugging ऑप्शन को ऑन करना होगा।

इसके लिए सेटिंग्स में जाएं फिर डेवलपर ऑप्शन्स पर क्लिक करें उसके बाद USB Debugging पर टैप करें। Settings > Developer Options > USB Debugging

नोट: सभी के फोन की सेटिंग्स अलग अलग होती हैं तो USB Debugging ऑन करने के तरीके भी अलग-अलग हो सकते हैं।

पढ़े, गर्मी से हैं परेशान, हम बताते हैं कैसे आपका स्मार्टफोन देगा ठंडी-ठंडी हवा का मजा

स्टेप 4

इसके बाद आपको पीसी में डिलीट हुई फाइल्स दिखाई देंगी जिसमें कॉन्टैक्ट, फोटोज, वीडियोज शामिल हो सकते हैं। इसके बाद आपको Scan Deleted files or all files जैसे दो ऑप्शन्स दिखाई देंगे। इनमें से आपको Scan Deleted files पर टैप करना है।

स्टेप 5

स्कैनिंग पूरी होने के बाद आप देख पाएंगे की आपके सभी डिलीटेड कॉन्टैक्ट्स पीसी के स्क्रीन पर हैं। अब आप जिस फाइल को भी सेव करना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट कर सकते हैं।