Move to Jagran APP

एंड्रायड फोन से डाटा हो गया है डिलीट, इन 5 सिंपल स्टेप्स में ऐसे करें रिकवर

अगर आपने भी अपने फोन का डाटा गलती से डिलीट कर दिया है, तो इस ट्रिक के जरिए डाटा को रिकवर किया जा सकता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 01 Apr 2017 11:00 AM (IST)
एंड्रायड फोन से डाटा हो गया है डिलीट, इन 5 सिंपल स्टेप्स में ऐसे करें रिकवर

नई दिल्ली। आज के समय में स्मार्टफोन हर कोई इस्तेमाल करता है। स्मार्टफोन के जरिए कॉल, ब्राउजिंग, एसएमएस आदि किए जा सकते हैं। हम सभी अपने स्मार्टफोन में अपना पर्सनल डाटा सेव करके रखते हैं। इनमें फोटोज, वीडियोज कॉन्टैक्ट आदि शामिल होते हैं। स्मार्टफोन इस्तेमाल करते समय हम सभी से गलती हो सकती है जैसे गलती से डाटा डिलीट हो जाना या फिर किसी को गलती से कॉल कनेक्ट कर देना आदि। सबसे बड़ी गलती जो हमसे अनजाने में होती है, वो है स्मार्टफोन से जरुरी डाटा डिलीट होना। अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं, तो हो सकता है कि आपके साथ भी ऐसा हुआ हो। ऐसे में हम सभी एंड्रायड यूजर्स के लिए इस समस्या का एक आसान सा उपाय लेकर आए हैं।

अगर आपने भी अपने फोन का डाटा गलती से डिलीट कर दिया है, तो इस ट्रिक के जरिए डाटा को रिकवर किया जा सकता है। इसके लिए यूजर को अपने फोन में एक एप डाउनलोड करनी होगी।

1. इसके लिए यूजर को सबसे पहले अपने फोन में Dumpster एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करनी होगी।

2. यह एप आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी।

3. एप इंस्टॉल होने के बाद एप को ओपन करें। यहां आपके सामने एक एग्रीमेंट आएगा। इसके नीचे Agree पर क्लिक कर दें।

4. इसके बाद आपको उस फाइल या फोल्डर को सेलेक्ट करना है, जिसे आप रिकवर करना चाहते हैं।

5. इसके बाद आप अपने एंड्रायड फोन में डिलीट हुई मीडिया को रिकवर कर सकते हैं।

यह भी पढ़े,

मेमोरी कार्ड से डिलीट हो गया डाटा तो इस तरह आसानी से करें रिकवर

किसी भी वाइ-फाइ को मिनटों में ऐसे करें क्रैक और ले फ्री इंटरनेट का मजा

इस तरह घर पर बनाएं पावर बैंक, देखें वीडियो