याद नहीं आ रहा अपने वाईफाई का पासवर्ड, इन स्टेप्स को करें ट्राई
हम आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आएं हैं, जिसके जरिए कुछ ही मिनटों में आप अपना पासवर्ड दोबारा पा सकते हैं
By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 11 May 2016 10:23 AM (IST)
स्मार्टफोन के पासवर्ड तो फिर भी आपको याद रह जाते होंगे, लेकिन अक्सर देखा गया है कि लोग अपने वाईफाई का पासवर्ड भूल जाया करते हैं। ऐसे में वाईफाई के पासवर्ड को रीसेट करने के अलावा कोई और दूसरा विकल्प ही नहीं बचता है। इसी के चलते हम आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आएं हैं, जिसके जरिए कुछ ही मिनटों में आप अपना पासवर्ड दोबारा पा सकते हैं।
पहला तरीका:लैपटॉप या डेस्कटॉप से वाईफाई पासवर्ड रिकवर कैसे करें? पढ़े, स्मार्टफोन का पासवर्ड भूलने की है आदत, तो काम आएंगे ये टिप्स
1- कंप्यूटर/लैपटॉप से वाईफाई को कनेक्ट करें। अब कंट्रोल पैनल में जाएं और नेटवर्क और शेयरिंग सेंटर पर टैप करें।
2- इसके बाद चेंज एडप्टर सेटिंग्स पर क्लिक करें।
3- इसमें आपको कुछ ऑप्शन्स मिलेंगे, आप जिस वाईफाई का इस्तेमाल कर रहे हैं उस पर राइट क्लिक करें, फिर स्टेट्स पर टैप करें।
4- इसके बाद वायरलेस प्रॉपर्टीज पर क्लिक करें।
5- इसके बाद जहां आपको कनेक्शन और सिक्योरिटी ऑप्शन मिलेंगे वहां से सिक्योरिटी टैब पर क्लिक करें।
6- इसपर क्लिक करने के बाद आपको नेटवर्क सिक्योरिटी पर क्लिक करना होगा।
7- इसके बिल्कुल नीचे शो कैरेक्टर्स पर टैप करें, अब आपका पासवर्ड आपके सामने होगा। पढ़े, अपने स्मार्टफोन को सर्विस सेंटर पर देने से पहले क्या आपने इन बातों पर दिया ध्यान
2- इसके बाद चेंज एडप्टर सेटिंग्स पर क्लिक करें।
3- इसमें आपको कुछ ऑप्शन्स मिलेंगे, आप जिस वाईफाई का इस्तेमाल कर रहे हैं उस पर राइट क्लिक करें, फिर स्टेट्स पर टैप करें।
4- इसके बाद वायरलेस प्रॉपर्टीज पर क्लिक करें।
5- इसके बाद जहां आपको कनेक्शन और सिक्योरिटी ऑप्शन मिलेंगे वहां से सिक्योरिटी टैब पर क्लिक करें।
6- इसपर क्लिक करने के बाद आपको नेटवर्क सिक्योरिटी पर क्लिक करना होगा।
7- इसके बिल्कुल नीचे शो कैरेक्टर्स पर टैप करें, अब आपका पासवर्ड आपके सामने होगा। पढ़े, अपने स्मार्टफोन को सर्विस सेंटर पर देने से पहले क्या आपने इन बातों पर दिया ध्यान
दूसरा तरीका:राउटर के जरिए कैसे जानें पासवर्ड? आपको बता दें कि पासवर्ड जानने के लिए ये जरुरी है कि आप नेटवर्क से कनेक्ट हों, अगर आप राउटर के नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हैं तो आप पासवर्ड नहीं जान पाएंगे। इसके साथ ही अगर आपने पहले ही राउटर की सेटिंग्स में कोई छेड़खानी की है तो इससे पूरा नेटवर्क ठप्प हो जाता है और पासवर्ड रिकवर नहीं हो सकता। 1- कंप्यूटर/लैपटॉप में ब्राउजर को ओपन करें और उसके लोकल एड्रेस पर जाएं।
2- यहां आपको यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा।
3- लॉगइन होने के बाद एक विंडो ओपन होगी। इसमें इंटरनेट पर क्लिक करने के बाद वायरलेस पर टैप करें।
4- इसके बाद एक विंडो आएगी जिसमें डब्ल्यूपीए, वायरलैस नेटवर्क और नेटवर्क पासवर्ड जैसे ऑप्शन उपलब्ध होंगे। वहीं, नेटवर्क पासवर्ड के नीचे शो नेटवर्क पासवर्ड का ऑप्शन भी दिया गया होगा।
5- शो नेटवर्क पर क्लिक करते ही आपके वाईफाई का पासवर्ड आपको मिल जाएगा।नोट: हर राउटर और पीसी का सेटअप अलग अलग होता है, ऐसे में अगर आपका पासवर्ड रिकवर न हो तो जागरण टेक टीम उसके लिए जिम्मेदार नहीं होगी।
2- यहां आपको यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा।
3- लॉगइन होने के बाद एक विंडो ओपन होगी। इसमें इंटरनेट पर क्लिक करने के बाद वायरलेस पर टैप करें।
4- इसके बाद एक विंडो आएगी जिसमें डब्ल्यूपीए, वायरलैस नेटवर्क और नेटवर्क पासवर्ड जैसे ऑप्शन उपलब्ध होंगे। वहीं, नेटवर्क पासवर्ड के नीचे शो नेटवर्क पासवर्ड का ऑप्शन भी दिया गया होगा।
5- शो नेटवर्क पर क्लिक करते ही आपके वाईफाई का पासवर्ड आपको मिल जाएगा।नोट: हर राउटर और पीसी का सेटअप अलग अलग होता है, ऐसे में अगर आपका पासवर्ड रिकवर न हो तो जागरण टेक टीम उसके लिए जिम्मेदार नहीं होगी।