Tips: अपने स्मार्टफोन की टूटी स्क्रीन को खुद करें रिपेयर
आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन जब टूट जाती है तो बहुत गुस्सा आता है और परेशानी होती है। दिमाग में सबसे पहली बात आती है- लो बढ़ गया एक और खर्चा! लेकिन कुछ ऐसे भी उपाय है जिनसे आप खुद अपने फोन की रिपयेरिंग कर सकेंगे
By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 29 Feb 2016 01:23 PM (IST)
आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन जब टूट जाती है तो बहुत गुस्सा आता है और परेशानी होती है। दिमाग में सबसे पहली बात आती है- लो बढ़ गया एक और खर्चा! और अब इसे सर्विस सेंटर लेकर जाना पडेगा, लेकिन कुछ ऐसे भी उपाय है जिनसे आपको सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप खुद अपने फोन की रिपयेरिंग कर सकेंगे:
पढ़े: व्हाट्स एप के इन नए शानदार फीचर्स के साथ दिल खोलकर करें दोस्तों से बातें
1.बैकअप लें: अगर आपके फोन की स्क्रीन टूट जाती है,तो सबसे पहले उसके डाटा का बैकअप ले लें। 2.फोन की स्क्रीन अगर हल्की से टूटी है तो उसपर स्क्रीन गार्ड लगाकर उसका उपयोग कर सकते है। बस ध्यान देना होगा कि स्क्रीन पर ज्यादा दवाब न पड़े। इसके अलावा आप क्लियर रिपेयटर टेप का यूज कर सकते है। यह स्क्रीन पर टेप की तरह आसानी से चिपक जाता है। आप इसे ऑनलाइन बुक करा सकते है। विदेशो में फोन की टूटी स्क्रीन के लिए इसका बहुत इस्तेमाल होता है।
3.फोन की स्क्रीन खुद भी रिपेयर कर सकते हैं, बस इसके लिए यूट्यूब पर जाएं,वहां टूटी स्क्रीन के रिपेयरिंग के लिए सभी जानकारियां उपलब्ध है। वीडियो देखकर आप खुद घर में अपना फोन रिपेयर कर सकते है। ऑनलाइन पर स्क्रीन रिपेयरिंग किट आसानी से उपलब्ध है, इसे खरीदकर कम कीमत में आप अपने फोन को रिपेयर कर सकते है। 4.आप खुद अपने फोन की स्क्रीन को रिपेयर करने से डर रहे है तो सोशल मीडिया से मदद मांग सकते है। बस आपको अपने फोन के पार्ट्स से रिलेटेड जानकारी मांगनी होगी। आप ऐसे फोन की जानकारी ले सकते है जो पूरी तरह बेकार हो लेकिन उसकी स्क्रीन ठीक हो। फिर इस फोन की स्क्रीन अपने फोन की टूटी स्क्रीन से बदल सकते है और सोशल मीडिया पर बताएं गए पार्ट्स मिल जाने पर रिपेयरिंग कॉस्ट आपको कम ही पड़ेगी।
5. आप चाहें तो ऑनलाइन स्टोर से रिफर्बिश फोन भी खरीद सकते है। बस ध्यान रहे कि इनका मॉडल वही हो जो आपके फोन का है। यह फोन कम कीमत में उपलब्ध हो जाते है और आप इनकी स्क्रीन का उपयोग आप अपने स्मार्टफोन के काम के लिए उपयोग कर सकते है। पढ़े: एंड्रायड फोन स्वाइप करते समय हो जाता है हैंग या स्लो, तो आजमाएं ये तरीका