Move to Jagran APP

अगर किसी भी अकाउंट का भूल गए हैं पासवर्ड तो हिस्ट्री डिलीट होने पर भी ऐसे पाएं वापस

कभी-कभी होता है कि ब्राउजर पर काम करते समय हम फेसबुक, ट्विटर और दूसरी जरुरी आईडी का पासवर्ड भूल जाते हैं। फिर क्या! परेशान होते हैं और forgot password पर क्लिक करते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 03 Jul 2016 03:00 PM (IST)
Hero Image

कभी-कभी होता है कि ब्राउजर पर काम करते समय हम फेसबुक, ट्विटर और दूसरी जरुरी आईडी का पासवर्ड भूल जाते हैं। फिर क्या! परेशान होते हैं और forgot password पर क्लिक करते हैं। क्या आप जानते हैं कि ब्राउजर पर काम करते समय हम अक्सर अपना पासवर्ड स्टोर करने का विकल्प चुनते हैं। जिसके चलते पासवर्ड ब्राउजर में सेव हो जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह ब्राउजर से अपने पासवर्ड को रिट्रीव कर सकते हैं।

पढ़े, बिना बिजली के भी चार्ज होगा स्मार्टफोन, चंद मिनटों में घर पर ही बनाएं चार्जर

गूगल क्रोम:

1. सबसे पहले दायीं तरफ दिए हुए मेन्यू पर क्लिक कर सेटिंग में जाएं।

2. इसके बाद नीचे दिए गए एडवांस्ड सेटिंग पर टैप करें।

3. इसके बाद पासवर्ड एंड फॉर्म्स में जाकर मैनेज पासवर्ड पर क्लिक करें।

4. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक लिस्ट आएगी जिसमें पासवर्ड की लिस्ट होगी। यहां आपको वो सभी यूजर नेम और पासवर्ड मिल जाएंगे जो आपने स्टोर करने के लिए चुने होंगे।

5. पासवर्ड hidden होंगे जिन्हें देखने के लिए आपको show पर क्लिक करना होगा। अब आप सभी पासवर्ड को देख पाएंगे।

नोट: अगर आपने ब्राउजर पर गलती से कभी पासवर्ड को स्टोर कर दिया है और उसे डिलीट करना चाहते हैं तो बुलेट पासवर्ड के पास एक क्रास का निशान होगा उसपर क्लिक कर दें। इसके साथ ही आप पासवर्ड भी इंपोर्ट कर सकते हैं।

पढ़े, इन तरीकों से पता भी नहीं चलेगा की आपने इंटरनेट पर छुप-छुपकर क्या किया

मोज़िला फायरफॉक्स ब्राउजर:

1. इसमें भी सबसे पहले दायीं तरफ दिए हुए मेन्यू पर क्लिक कर सेटिंग में जाएं।

2. इसके बाद नीचे दिए गए एडवांस्ड सेटिंग पर टैप करें।

3. फिर आपके सामने कुछ ऑप्शन्स आ जाएंगे जिनमें से आपको सिक्योरिटी पर टैप करना है।

4. अब सेव्ड लॉगइन पर क्लिक करें।

5. इसके बाद आपके सामने सभी यूजरनेम और पासवर्ड आ जाएंगे।

6. जैसे ही आप नीचे दिए गए शो पासवर्ड पर क्लिक करेंगे। आपके पास एक पॉपअप आएगा कि क्या आप सही में पासवर्ड देखना चाहते हैं उसे yes कर दीजिए।

7. इसके बाद आपके सामने पासवर्ड आ जाएगा।

नोट: अगर आपने ब्राउजर पर गलती से कभी पासवर्ड को स्टोर कर दिया है और उसे डिलीट करना चाहते हैं तो बुलेट पासवर्ड के पास एक क्रास का निशान होगा उसपर क्लिक कर दें। इसके साथ ही आप पासवर्ड भी इंपोर्ट कर सकते हैं।