आप अपनी जरूरत के हिसाब से मोबाइल डाटा पैक खरीदते है, लेकिन कुछ ही दिनों में पाते है कि सारा का सारा मोबाइल डाटा खत्म हो गया। अगर आप थोड़ा सा ध्यान दें तो ढ़ेर सारा मोबाइल डाटा खुद बचा सकते है
By MMI TeamEdited By: Updated: Sun, 21 Feb 2016 11:00 AM (IST)
आप अपनी जरूरत के हिसाब से मोबाइल डाटा पैक खरीदते है, लेकिन कुछ ही दिनों में पाते है कि सारा का सारा मोबाइल डाटा खत्म हो गया जबकि आपने उसका इतना इस्तेमाल नहीं किया था फिर भी खत्म हो गया। आखिर ऐसा कैसे हुआ? आज ज्यादातर यूजर्स के दिमाग में इसी तरह की बातें आती है और फिर नेटवर्क ऑपरेटर पर दोषारोपण करके आप दिल को थोड़ा शांत कर लेते है। इसके बाद नए सिरे से अपने स्मार्टफोन में नया डाटा पैक डलवाते है, लेकिन अगर आप थोड़ा सा ध्यान दें तो खुद पता चल जाएगा कि आखिर मोबाइल डाटा इतनी जल्दी खत्म क्यों हो जाता है या फिर आप बहुत सारा मोबाइल डाटा को कैसे बचा सकते है। आज हम बहुत सारा मोबाइल डाटा बचाने के टिप्स देते है:
पढ़े:
फोटो और नाम के साथ कोई और चला रहा है आपका फेक फेसबुक अकाउंट, ऐसे करें डिलीट
1.मोबाइल डाटा बचाने के लिए इस्तेमाल करें डाटा सेवर: आजकल तकरीबन सभी स्मार्टफोन में डाटा सेवर का आप्शन उपलब्ध होता है। इससे आप अपने डाटा की खपत पर नजर रखकर उसे बचा सकेंगे। डाटा सेवर का आप्शन आपको सेटिंग में मिलेगा। आप इसे ब्राउजर से इनेबल कर दें। यह आप्शन यूसी ब्राउजर, क्रोम और ओपेरा समेत सभी में उपलब्ध होगा। 2. संभव हो तो न करें वेब कॉलिंग: अक्सर लोग नॉर्मल कॉल की जगह वेब कॉलिंग करते है और यह कॉलिंग ज्यादा महंगी पड़ती है। इसलिए बेहतर होगा अगर आप नॉर्मल कॉल ही करें और जहां तक संभव हो वेब कॉलिंग करने से बचें। अगर कॉल इंटरनेशनल करनी है तो वेब एप से कॉलिंग का फायदा उठा सकते है।
पढ़े:
व्हाट्स एप पर आपका पार्टनर किससे और क्या बातें करता है, ऐसे जानें
3. बैकग्राउंड डाटा को करें रिस्ट्रिक्ट: आपके स्मार्टफोन में बहुत से एप्स है जो बैकग्राउंड में रन करते है। ये एप्स भारी मात्रा में डाटा का इस्तेमाल करते है। तब आप इन्हें रिस्ट्रिक्ट कर सकते है। इसके लिए बैकग्राउंड डाटा रिस्ट्रिकट के आप्शन को चुनें यह आपको सेटिंग के अंदर डाटा यूसेज में मिलेगा। इसके लिए यहां आपको टॉप पर तीन डॉट दिखेंगे,इन्हें क्लिक करेंगे तो यह आप्शन आपको मिल जाएगा।
4. इंटरनेट लिमिट सेट करें: जब आप अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट पैक डलवाते हैं तो उसकी डाटा लिमिट सेट करें। जैसे- पूरे महीने में कितना डाटा आपको खर्च करना है इसकी सेटिंग डाटा यूजेस में जाकर कर सकते है। आप रोजाना कितना डाटा यूसेज करते है यह इसकी जानकारी देगा।
5. अनवांटेड नोटिफिकेशन को करें बंद: बहुत से एप्स कई सारे नोटिफिकेशन भेजते रहते है। इसलिए जहां तक हो सकें इन्हें बंद करके रखें। ऐसा करने के लिए एप्लीकेशन की सेटिंग में जाकर पुश नोटिफिकेशन को आफ कर दें। पढ़े:
स्मार्टफोन में अपने प्राइवेट फोल्डर को दूसरों की नजरों से ऐसे छिपाएं
6.लाइट वर्जन: बहुत से ऐसे एप्स है जिनका लाइट वर्जन है। यह एप कम डाटा की खपत करते है। जैसे – फेसबुक लाइट और फेसबुक मैसेंजर लाइट आदि। इनके इस्तेमाल से काफी सारा डाटा बच जाता है। 7. फोटो या वीडियो अपलोड करने से बचें: स्मार्टफोन का डाटा सबसे ज्यादा वीडियो और फोटो की अपलोडिंग और डाउनलोडिंग में खर्च होता है। कोशि करें कि फोन में कम से कम वीडियो और फोटो डाउनलोड व अपलोड करें।