Move to Jagran APP

घर में पड़े पुराने फोन के ऐसे पाएं मनचाहे दाम

अगर आप सोच रहे है कि आपके घर में पड़ा पुराना फोन अब बेकार हो गया है तो आप गलत है। अगर आप थोड़े स्मार्ट टिप्स अपनाएं तो आपको अपने इसी पुराने फोन की मनचाही कीमत मिल सकती है

By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 08 Jun 2016 11:43 AM (IST)
Hero Image

अगर आप सोच रहे है कि आपके घर में पड़ा पुराना फोन अब बेकार हो गया है तो आप गलत है। अब अगर थोड़े स्मार्ट टिप्स अपनाएं तो आपको अपने इसी पुराने फोन की मनचाही कीमत मिल सकती है। दरअसल, आजकल इतने स्मार्टफोन आ गए है कि थोड़े समय पहले खरीदा गया फोन पुराना लगने लगता है। अगर आपके घर में भी कोई पुराना फोन पड़ा है और आप सोच रहे है कि ये चालू हालत में है इसलिए आपको इसकी अच्छी कीमत मिलेस तो आज आपको इसका तरीका बताते है:

पढ़े: घर बैठे केवल 25 रुपये में बनाएं एकदम तोड़ू स्पीकर!

1. लाइफ का सिंपल सा फंडा है जो दिखता है वह बिकता है। इसलिए सबसे पहले अपने पुराने फोन को बहुत संभाल कर रखें। दूसरे शब्दों में कहें तो इस बात का खास ख्याल रखें कि इसकी स्क्रीन पर स्क्रैच न पड़ने पाएं वर्ना ये पुराना लगेगा।

2.फोन को बेचते समय उसकी बेस्ट पिक्चर लगाएं, जिससे ग्राहक इसकी ओर आकर्षित हो।

3.आपके फोन का जो भी मॉडल है उसका नया वर्जन आने से पहले अपने पुराने फोन को बेच दें, इससे यह अब तक का लेटेस्ट मॉडल लगेगा और कस्टमर ज्यादा आकर्षित होंगे।

4.फोन बेचने से पहले इंटरनेट पर सभी जगह अच्छे से सर्च करें, जहां बेस्ट डील मिलें वहीं बेच दें।

5.अपने फोन का ओरिजनल बॉक्स और एक्सेसरीज को संभालकर रखें और फोन को अच्छी तरह पैक कर दें तभी ग्राहक इसमें ज्यादा रुचि लेंगे।