अपनी गर्लफ्रेंड के स्मार्टफोन की स्क्रीन देखें अपने फोन में, फॉलो करें यह Trick
इस टिप्स से आप अपने दोस्तों के साथ अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन को शेयर कर सकते है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। हम में से कई लोग अपने दोस्तों के साथ अपनी सभी चीजों को सांझा करते हैं। कई बार ऐसा होता है जब हम अपने फोन में मौजूद किसी चीज को अपने खास दोस्त के साथ शेयर करना चाहते हैं लेकिन हमारा दोस्त उस वक्त हमारे पास नहीं होता है। कई बार हमारे दोस्त को फोन में फोटो एडिट करना या किसी सॉंग को रिंगटोन बनाना नहीं आता तो ऐसे मी कितना अच्छा हो अगर हम अपनी मोबाइल स्क्रीन को अपने दोस्त के साथ सांझा कर सकते। ताकि वो उस प्रोसेस को देख कर अपने समस्या का समाधान पा सकता। तो आइये जानते हैं ऐसी एक ट्रिक्स जिसके जरिये आप अपने दोस्तों के साथ अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन को शेयर कर सकते है।
एक एंड्रायड फोन से दूसरे एंड्रायड फोन में स्क्रीन को कैसे करें शेयर?1. सबसे पहले, गूगल प्ले स्टोर में जाकर दोनों एंड्रायड डिवाइसेज पर inkwire screen share app को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
2. अब पहले फोन पर एप को ओपन करें और शेयर पर टैप करें। इसके बाद आपको 12 अंकों का एक्सेस कोड दिखाई देगा, अब इस एक्सेस कोड को आपको दूसरे फोन में शेयर करना है। इसके बाद आप किसी मेसेंजर जैसे, व्हाट्सएप, फेसबुक या हैंगआउट में 12 अंकों के एक्सेस कोड को अपने दोस्त को भेजे।
3. अब पहले फोन पर एप को ओपन करें और एक्सेस पर टैब करें। अब पहले फोन की ओर से दिए गए कोड को अपने दूसरे फोन में लिखे और एक्सेस पर टैप करें।
4. इसके बाद पहले वाले फोन की स्क्रीन दूसरे फोन के डिस्प्ले में दिखने लगेगी। दोनों डिवाइस के जरिये आप वॉयस चैटिंग भी कर सकते हैं।