Move to Jagran APP

चंद सेकेंड्स में बिना किसी सॉफ्टवेयर और एप ऐसे बढ़ाएं 100 प्रतिशत इंटरनेट स्पीड

हम आपको आपकी तरफ की परेशानी से निजात दिलाने के लिए एक तरीका लेकर आए हैं जिसमें हम आपको बताएंगे कि आप बिना किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड किए कैसे अपने ब्रॉडबैंड कनेक्शन की स्पीड बढ़ा सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 29 Sep 2016 11:21 AM (IST)
Hero Image

आजकल लगभग हर कोई इंटरनेट यूज करता ही है। इंटरनेट स्पीड का कम आना ये हर दूसरे व्यक्ति की परेशानी है। अगर किसी के पास अच्छी कंपनी का भी ब्रॉडबैंड कनेक्शन है तो वो भी लो स्पीड से परेशान रहता है। कभी-कभी प्रॉब्लम ISP यानि Internet Service Provider की तरफ से होती है तो कभी-कभी यूजर्स की तरफ से। ऐसे में हम आपको आपकी तरफ की परेशानी से निजात दिलाने के लिए एक तरीका लेकर आए हैं जिसमें हम आपको बताएंगे कि आप बिना किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड किए कैसे अपने ब्रॉडबैंड कनेक्शन की स्पीड बढ़ा सकते हैं।

बिना सॉफ्टवेयर कैसे बढ़ाएं इंटरनेट ब्रॉडबैंड की सपीड?

1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर के device manager में जाना होगा। अगर आप Windows 8 या उससे ऊपर का वर्जन डाउनलोड कर रहे हैं तो आप सर्च बार से इस ऑप्शन को ढूंढ सकते हैं।

2. Device manager ओपन होने के बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जसमें आपको Ports पर क्लिक करना है। जैसे ही आप Ports पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक विंडो खुल जाएगी।

3. अब आपको वो Port सेलेक्ट करना है जिससे आपका इंनटनेट केबल कनेक्टेड है।

4. इसके बाद अपने इंटरनेट Port पर क्लिक करें। यहां आपको सेटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक कर दें।

5. अब आपको कुछ values को बदलना होगा। Bits per second को मैक्सिमम वैल्यू पर कर दीजिए।

6. अब सेटिंग्स को सेव कर दीजिए और सिस्टम को रीबूट कर दीजिए।

7. इसके बाद आप देख पाएंगे की आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड बढ़ गई है।

यह भी पढ़े,

गलत व्यक्ति को भेज दिया है ई-मेल, महज 4 स्टेप्स में ऐसे करें ठीक

क्या आपके इंटरनेट की स्पीड घटती-बढ़ती रहती है इस तरह करें ठीक

एयरटेल आईडिया या वोडाफोन, ये रिचार्ज ट्रिक्स हैं बड़े काम की