डुप्लीकेट फाइल्स हैं फोन की स्पीड कम होने की वजह तो ऐसे करें डिलीट
डुप्लीकेट फाइल्स फोन की इंटरनल मैमोरी को भर देती है, जिससे फोन की स्पीड कम हो जाती है। इस तरीके से अपने फोन की स्पीड बढ़ाएं
नई दिल्ली(जेएनएन)। कई लोगों को फोन में डुप्लीकेट फाइल्स बनने की समस्या आती है। इसे एक-एक कर के डिलीट करना मुश्किल हो जाता है। इस वजह से स्मार्टफोन की स्पीड और परफॉरमेंस भी स्लो हो जाती है। डुप्लीकेट फाइल्स इंटरनल मैमोरी में सेव हो जाती हैं। इसका असर रैम पर पड़ता है और फोन स्लो होने लगता है। इन डुप्लीकेट फाइल्स को आसानी से भी डिलीट किया जा सकता है।
इस तरह करें डिलीट
- अपने फोन में गूगल प्ले ओपन कर लें
- इसके बाद सर्च डुप्लीकेट फाइल एप को सर्च कर, उसे इनस्टॉल कर लें
- एप इनस्टॉल होने के बाद ओपन करें। यहां आपको अपने फोन में मौजूद सभी फाइल्स नजर आएंगी
- पूरा फोन सर्च होने पर यह एप डुप्लीकेट फाइल्स को अलग ग्रुप में दिखाएगा
- अब फाइल्स को अपने फोन से रिमूव करने के लिए डिलीट सिलेक्टेड फाइल पर टैप करें
इससे डुप्लीकेट फाइल्स हमेशा के लिए आपके फोन से डिलीट हो जाएंगी।
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए डुप्लीकेट फाइल्स फिक्सर, डुप्लीकेट फाइल रिमूवर, सर्च डुप्लीकेट फाइल्स जैसी कई अन्य एप भी मौजूद हैं। इनकी मदद से एक बार में ही यूजर्स अपने फोन में मौजूद सभी बेकार की फाइल्स डिलीट कर सकते हैं।
आईओएस यूजर्स ऐसे करें डुप्लीकेट फाइल्स डिलीट
इसके अलावा भी कई एप्स मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप डुप्लीकेट फाइल्स डिलीट कर सकते हैं। आईफोन यूजर्स डुप्लीकेट फाइल फाइंडर एप की मदद से इसी तरह अपने फोन की स्पीड बढ़ा सकते हैं और फोन में से बिना काम की फाइल्स डिलीट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
जियो और एयरटेल की टक्कर में बीएसएनएल का दिवाली लक्ष्मी ऑफर, मिल रहा 50 फीसद अतिरिक्त टॉकटाइम
ऑनलाइन सेल में टीवी, लैपटॉप पर 20000 और स्मार्टफोन पर 5000 रु तक की छूट
आइडिया 199 प्लान Vs एयरटेल 199 प्लान Vs जियो 149 प्लान, कौन है बेहतर