चैटिंग से लेकर पोस्टिंग, इस तरह किसी की भी फेसबुक एक्टिविटीज जान सकते हैं आप
अगर आप किसी से सच्चे दिल से प्यार करते हैं तो जाहिर है कि आप उसे कभी खोना नहीं चाहेंगे। पर तब क्या हो जब आपको पता चले कि आपके साथी की नजदीकियां किसी और के साथ बढ़ रही हैं
अगर आप किसी से सच्चे दिल से प्यार करते हैं तो जाहिर है कि आप उसे कभी खोना नहीं चाहेंगे। पर तब क्या हो जब आपको पता चले कि आपके साथी की नजदीकियां किसी और के साथ बढ़ रही हैं या अगर ये पता चले कि इतना प्यार करने के बावजूद भी आपको आपका साथी धोखा दे रहा है तब क्या करेंगे आप। इसी के समाधान के लिए हम आपके लिए लाएं है एक तरीका जिससे आप अपने साथी पर नजर रख सकते हैं। जी हां, आप अपने साथी का फेसबुक अकाउंट खोल कर देख सकते हैं। पर ये सब संभव कैसे होगा। चलिए आपको बता देते हैं।
पहला तरीका:1. सबसे पहले आप फेसबुक का लॉगइन पेज खोले और अपने साथी की फेसबुक आईडी उसपर डालें।
2. उसके बाद Forget password पर क्लिक करें।
3. अब इसके नीचे Reset your Password पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन्स आएंगे, वहीं, एक ऑप्शन होगा No Longer have access to these? इसपर क्लिक करें।
4. इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें लिखा होगा How can we reach you? इसमें आप अपनी दूसरी मेल आईडी डाल दें और कंफर्म पर क्लिक करें।
5. फिर आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमें लिखा होगा कि Ask your trusted contact for help अब आपके साथी के अकाउंट में कुछ ऐसे लोग भी होंगे जो आपको भी जानते होंगे, आप उनसे मदद मांग सकते हैं। आप उन दोस्तों के नाम पर क्लिक करके continue पर टैप करें।
6. इसके बाद अगले 24 घंटे के अंदर आपके मेल पर एक नया पासवर्ड आ जाएगा। जिससे आप अपने साथी का अकाउंट खोल सकते हैं।
इस तरीके अलावा भी एक तरीका है जिससे आप अपने साथी के फेसबुक के अकाउंट को चेक कर सकते हैं।
1- इस तरीके को यूज करने के लिए आपको अपने साथी के फेसबुक के तीन दोस्तों की जरुरत पड़ेगी। जाहिर है कि आपके अकाउंट और आपके साथी के अकाउंट में कुछ कॉमन फ्रेंडस होंगे। आप उनसे मदद मांग सकते हैं।
2- फेसबुक के लॉगइन पेज पर जाएं और अपने साथी की आईडी डालें।
3- अब फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करें।
4- अब जो पेज आपके पास खुलेगा उसमें से Its my account पर क्लिक करें।
5- फिर can’t access now पर क्लिक करें।
6- अब आपको एक ऐसा ईमेल आईडी डालना है जिसे आप चलाते हों, पर ध्यान रहे की आपका फेसबुक अकाउंट उससे कनेक्ट न हो।
7- अब आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिनका जवाब आपको देना होगा। अगर आप जवाब नहीं दे पा रहे हैं तो retrieve your account with the help of your friend पर क्लिक करें।
8- इसके बाद आप किन्हीं तीन दोस्तों का चयन करें जिनकी आप मदद ले सकते हैं।
9- क्लिक करते ही फेसबुक आपके दोस्तों को रिकवरी पासवर्ड भेजेगा। अब अपने दोस्तों को वहीं पासवर्ड आपको सेंड करने के लिए कहिए।
10- इसके जरिए आप पासवर्ड चेंज कर सकते हैं और अपने साथी के अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं।
नोट: जागरण टेक टीम इस ट्रिक की प्रमाणिकता का समर्थन नहीं करती है।