किसी भी अनजान नंबर की जानकारी पाएं नाम और पते के साथ, ये है तरीका
एक ऐसा आसान तरीका है, जिससे अनजान नंबर से कॉल करने वाले का नाम और पता जान सकते हैं
नई दिल्ली। हम सभी को कभी न कभी अंजान नंबर या प्राइवेट नंबर से कॉल जरुर आई होगी। कई लोग अंजान नंबर देखकर परेशान हो जाते हैं। ऐसा जरुरी नहीं कि हर अंजान नंबर आपको परेशान करने के लिए ही कॉल कर रहा हो, कई बार कुछ जरुरी कॉल्स भी अंजान नंबर के जरिए आती हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आपके दोस्त ने नया नंबर लिया हो या फिर वो किसी मुसीबत में हो और किसी दूसरे नंबर से आपको कॉल कर रहा हो। इसी असमंजस से बचने के लिए ये जानना बेहद जरुरी है कि आपको कौन कॉल कर रहा है। अगर कोई आपको परेशान भी कर रहा है, तो आपके पास उस नंबर की जानकारी होनी चाहिए, जिससे आप उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकें। चलिए आपको बताते हैं एक ऐसा ही आसान तरीका, जिससे आप कॉल करने वाले का नाम और पता जान सकते हैं।
1. इसके लिए आपको Truecaller की मदद लेनी होगी। आप अपने पीसी में Truecaller की वेबसाइट पर जाएं।
2. अब अपना देश सेलेक्ट करें, यदि आप भारत से हैं, तो वहां पहले से ही इंडिया सेलेक्ट होगा और (+91) कोड दिया गया होगा। अब आपको वो फोन नंबर एंटर करना है, जिसकी जानकारी आप चाहते हैं।
3. फोन नंबर एंटर करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप आएगा। जिसमें आपको Sign in करने के लिए कहा जाएगा। आप फेसबुक या जीमेल के जरिए इससे कनेक्ट हो सकते हैं।
4. इसके बाद Truecaller आपको सर्च किए हुए नंबर की पूरी जानकरी दे देगा। यह जानकारी करीब 90 फीसदी तक सही होती है।
5. अब आपको No More Unknown Calls Truecaller पर क्लिक कर दें। इससे आपको अनजान कॉल्स के बारे में पता चल जाएगा।
यह भी पढ़े,
अब सस्ता स्मार्टफोन भी आपके Face से हो जाएगा अनलॉक, फॉलो करें ये Trick
बड़ी बैटरी की हो ज्यादा बैटरी लाइफ यह जरुरी नहीं, जानें स्मार्टफोन और लैपटॉप की बैटरी से जुड़े यह अनसुने राज
बिना अपनी पहचान बताए, अपनी ही सिम से नंबर बदल-बदल कर करें बात