Move to Jagran APP

चोरी होने के बाद भी ट्रैक कर सकेंगे अपने फोन की लोकेशन, जानें कैसे

फोन का चोरी होना किसी सदमे से कम नही पैसों के नुकसान से चिंता होती है अपने मोबाइल डाटा के चोरी हो जाने की। इसलिए जरूरी है कि फोन की सुरक्षा के लिए कुछ ऐसे उपाएं जुटाएं जाएं जिनसे अगर मोबाइल चोरी भी हो जाए तो कोई परेशानी न हो

By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 01 Jun 2016 02:02 PM (IST)
Hero Image

फोन का चोरी होना किसी सदमे से कम नही पैसों के नुकसान से चिंता होती है अपने मोबाइल डाटा के चोरी हो जाने की। इसलिए जरूरी है कि फोन की सुरक्षा के लिए कुछ ऐसे उपाएं जुटाएं जाएं जिनसे अगर मोबाइल चोरी भी हो जाए तो कोई परेशानी न हो:

पढ़े: घर में पड़ी बेकार बोतलों से कैसे फोन चार्जिंग बनेगी आसान

1. प्रत्येक स्मार्टफोन का अपना यूनिक सीरियल नंबर होता है जोकि आईएमईआई (इंटरनेशनल मोबाइल स्टेशन इक्विपमेंट आइडेंटिटी नंबर) या एमईआईडी (मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिफायर) के नाम से उपलब्ध होता है। इस नंबर को पुलिस को देकर आप अपने चोरी हुए फोन का पता लगा सकते है। इस नंबर का रिकॉर्ड रखने के लिए आप *#06# पर डायल कर सकते है या फिर कहीं लिखकर रख सकते है।

2. फाइंड माई फोन एप
सबसे पहले आप अपने फोन में फाइंड माई फोन एप डाउनलोड करें। इसे हमेशा इनेबल रखें, इससे फोन चोरी होने की दशा में आपको उसकी लोकेशन का पता चल जाएगा।


3.आप एंड्रायड यूजर्स है तो गूगल ड्राइव पर और आईओएस यूजर है तो आईक्लाउड पर अपने डाटा को सेव कर सकते है। अगर भविष्य में फोन करप्ट भी हो जाता है तो भी आप इसके माध्यम से डाटा को रिकवर कर सकते है। ऐसा करने पर आपका फोन सिक्योर हो जाएगा और आप आसानी से उसे कंट्रोल कर सकेंगे।

4. आपका फोन भले ही चोरी हो गया लेकिन आप पीसी से उसके प्रमुख अकाउंट्स का पासवर्ड चेंज कर सकते है जैसे-बैंकिंग, शॉपिंग, ईमेल इत्यादि।

पढ़े: व्हाट्सएप पर गलती से डिलीट हुए मैसेजेस को ऐसे करें रिकवर

5.अपने फोन को स्ट्रांग पासवर्ड से सुरक्षित करें। पासवर्ड अल्फान्यूमैरिक होना चाहिए और हो सकें तो उसमें स्पेशल कैरेक्टर भी जोड़ दें ताकि चोरी होने की दशा में भी कोई आपको नुकसान न पहुंचा सकें क्योंकि तब आपका पासवर्ड हैकर के लिए क्रैक करना मुश्किल होगा।

6. आखिरी उपाय तो पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करने का ही बचता है अगर आपने उपरोक्त उपाएं फोन चोरी होने की हालत में अभी तक नहीं अपनाएं है।