अब नहीं खर्चने होंगे मॉडम पर पैसे, अपने स्मार्टफोन के इंटरनेट को ही ऐसे करें पीसी पर भी यूज
क्या आप जानते हैं कि एंड्रायड स्मार्टफोन का उपयोग सिर्फ कॉल, मैसेज या गेमिंग के लिए ही नहीं बल्कि कई कामों के लिए किया जाता है।
क्या आप जानते हैं कि एंड्रायड स्मार्टफोन का उपयोग सिर्फ कॉल, मैसेज या गेमिंग के लिए ही नहीं बल्कि कई कामों के लिए किया जाता है। जी हां, आप अपने फोन को इंटरनेट मॉडम बनाकर लैपटॉप और कंप्यूटर पर मोबाइल इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। तो चलिए आपको इसका तरीका बता देते हैं।
एंड्रायड फोन को ब्लूटूथ के जरिए बनाएं मॉडम:1- इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा।
2- इसके बाद हॉटस्पॉट मैन्यू पर क्लिक करना होगा।
3- यहां आपको ब्लूटूथ का ऑप्शन मिलेगा जिसे आपको इनेबल करना है।
4- इसके बाद अपने लैपटॉप/कंप्यूटर के ब्लूटूथ को भी ऑन कर दीजिए।
5- अब फोन और पीसी के ब्लूटूथ को पेयर कर दें।
6- अब आप अपना फोन पीसी में इंटरनेट मॉडम की तरह यूज कर सकते हैं।
यूएसबी के माध्यम से फोन को बनाएं मॉडम:
1- इसके लिए भी आपको फोन सेटिंग्स पर जाना है यहां से आपको टेथिरिंग ऑप्शन पर टैप करना है। अगर आपको ये ऑप्शन न मिले तो more पर क्लिक करें यहां आपको ये विकल्प मिल जाएगा।
2- इसके बाद मोबाइल नेटवर्क पर टैप करें।
3- फिर पोर्टेबल हॉटस्पॉट को ऑन कर दें।
4- अब अपने फोन को यूएसबी से कनेक्ट कर दें और अपने पीसी में मोबाइल इंटरनेट का मजा उठाएं।
वाईफाई से बनाएं अपने फोन को मॉडम:
1- इसके लिए मोबाइल की सेटिंग में जाकर वहां दिए गए वायरलैस एंड नेटवर्क ऑप्शन पर क्लिक करें।
2- इसके बाद पोर्टेबल हॉटस्पॉट को ऑन करें।
3- फिर पीसी में अवेलेबल वायरलेस नेटवर्क को सर्च करें। जिसके बाद आपको वहां दिए गए ऑप्शन में से अवेलेबल नेटवर्क को सेलेक्ट करना है।
4- इसके बाद फोन में दिए गए पासवर्ड को शो करने के लिए शो बटन पर क्लिक करें।
5- जहां वाइ-फाइ पासवर्ड को डालकर आप मोबाइल को मॉडम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
नोट: हर फोन की सेटिंग अलग होती हैं तो यह अगर आपको उपरोक्त सेटिंग्स न मिलें तो more पर क्लिक कर दें।
यह भी पढ़े,
आपकी एक्स-गर्लफ्रेंड का किस नए लड़के के साथ है चक्कर, उनके बीच हो रही बातों का ऐसे लगाएं पता
बिना ईमेल आईडी कैसे करें अपने दोस्त का फेसबुक अकाउंट हैक
महज 30 सेकंड में हैक करें किसी का भी व्हाट्सएप अकाउंट, ये है तरीका