व्हाट्स एप पर दोस्त ने कर दिया ब्लॉक? डोंट वरी खुद को कर सकते है अनब्लॉक
क्या आपके फ्रेंड ने आपको व्हाट्स एप पर ब्लॉक कर दिया? अरे! दुखी होने की जरुरत नहीं। आप चाहे तो उनके व्हाट्स एप पर खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं।यकीन नहीं हो रहा न! लेकिन हम सच कह रहे हैं। बस कुछ सिंपल से स्टेप आपको फॉलो करने होंगे
By MMI TeamEdited By: Updated: Sun, 20 Mar 2016 03:00 PM (IST)
क्या आपके फ्रेंड ने आपको व्हाट्स एप पर ब्लॉक कर दिया? अरे! दुखी होने की जरुरत नहीं। आप चाहे तो उनके व्हाट्स एप पर खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं।यकीन नहीं हो रहा न! लेकिन हम सच कह रहे हैं। बस कुछ सिंपल से स्टेप आपको फॉलो करने होंगे खुद को किसी के भी व्हाट्स एप अकाउंट से अनब्लॉक करने के लिए:
पढ़े: घर में बेकार पड़ा बियर केन बढ़ा सकता है आपके वाई-फाई की स्पीड, जानें कैसे
सबसे पहले जानें क्या वाकई आपको अनब्लॉक किया गया है: सबसे पहले चेक करें कि आपके फ्रेंड की प्रोफाइल पिक्चर, लास्ट सीन या व्हाट्स एप स्टेट्स दिख रहे हैं या नहीं। अगर नहीं दिख रहे तो समझ लें कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है।
दूसरा तरीका है कि आपने व्हाट्स एप पर फ्रेंड को कोई मैसेज भेजा और यह केवल एक टिक दिखाता है तो इसका मतलब है कि मैसेज सेंड हो गया लेकिन डिलीवर नहीं हुआ यानि आपको ब्लॉक कर दिया गया है।
दूसरा तरीका है कि आपने व्हाट्स एप पर फ्रेंड को कोई मैसेज भेजा और यह केवल एक टिक दिखाता है तो इसका मतलब है कि मैसेज सेंड हो गया लेकिन डिलीवर नहीं हुआ यानि आपको ब्लॉक कर दिया गया है।
खुद को किसी के भी व्हाट्स एप अकाउंट से ऐसे करें अनब्लॉक: पढ़े: अपनी गर्लफ्रेंड या फ्रेंड का Whatsapp अकाउंट कैसे करें हैक
1.सबसे पहले व्हाट्स एप ओपन करें। 2.अब सेटिंग में जाए 3.फिर अकाउंट पर हिट करें और फिर डिलीट माई अकाउंट पर क्लिक कर दें(फ्रिक न करें आप इसे दोबारा चला सकते है) 4.अब अपना फोन नंबर एंटर करें और अपने अकाउंट को डिलीट कर दें। 5.फिर व्हाट्स एप मैसेंजर को अनइंस्टॉल कर दें। 6.जब एक बार व्हाट्स एप ठीक तरह से अनइंस्टॉल हो जाए तो अपने फोन को रीस्टार्ट करें। 7.अब प्ले स्टोर पर जाकर दोबारा व्हाट्स एप इंस्टॉल करें। पढ़े: बस 2 मिनट में किसी का भी वाई-फाई पासवर्ड करें क्रैक!