भूल गए फोन का पैटर्न लॉक? ऐसे करें अपने स्मार्टफोन को अनलॉक
कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आप अपने स्मार्टफोन का पैटर्न भूल गए और फिर डिवाइस को अनलॉक कैसे करेंगे, ये सोचकर परेशान हो जाते है कि डिवाइस को अनलॉक कैसे करेंगे। ये स्थिति किसी के भी साथ हो सकती है। इसलिए आज आपको इससे निपटने का तरीका बताते है
By MMI TeamEdited By: Updated: Sun, 17 Apr 2016 01:05 PM (IST)
कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आप अपने स्मार्टफोन का पैटर्न भूल गए और ये सोचकर परेशान हो जाते है कि डिवाइस को अनलॉक कैसे करेंगे। ये स्थिति किसी के भी साथ हो सकती है। इसलिए आज आपको इससे कैसे निपटना है आसान टिप्स में बताते है:
पढ़े: भूल गए फेसबुक से लॉग आउट होना? डोंट वरी ये करें
1.सबसे पहले अपने फोन को स्विच ऑफ कर दें। 2.इसके बाद फोन का अप वॉल्यूम बटन, पावर बटन और होम स्क्रीन बटन तीनों को एक साथ प्रैस करें।
3. अब आपको पांच विकल्प दिखेंगे। 1.रिबूट डाटा
2. वाइप डाटा/फैक्ट्री रीसेट 3. इंस्टॉल अपडेट 4. पावर डाउन 5.एडवांस्ड ऑप्शन पढ़े: व्हाट्सएप चैट गलती से हो गई डिलीट, ऐसे करें रिकवर