एप्पल Airpods को एंड्रायड डिवाइस में ऐसे करें इस्तेमाल
एप्पल ने एयरपॉड लॉन्च किए हैं, जिसकी कीमत 159 डॉलर रुपये है
नई दिल्ली। एप्पल ने पिछले साल बिना वायर और बिना जैक वाला हेडफोन लॉन्च किया था। इस गैजेट को आइफोन 7 के साथ लॉन्च किया गया था। एप्पल एयरपॉड नाम के इस गैजेट को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए उपयोग किया जाता है। इसकी कीमत 159 डॉलर है, जिसे कम नहीं कहा जा सकता है। जबकि बाजार में इसी तरह से हेडफोन अधिकतम 30 डॉलर की कीमत में मिल सकते हैं। कुछ लोगों का सोचना है कि इसे केवल आइफोन के साथ ही पेयर करके चलाया जा सकता है। जबकि हकीकत में ऐसा नहीं है। आप इसे एंड्रायड डिवाइस के साथ भी उपयोग कर सकते हैं।
आइए हम आपको बताते हैं कि एयरपॉड्स को कैसे एंड्रायड डिवाइस के साथ उपयोग किया जा सकता है।
1- सबसे पहले एयरपॉड्स को चार्जिंग केस में रखिए।
2- इसका लिड खोलकर पेयरिंग बटन ऑन करें। यह बटन केस के पिछले हिस्से में होता है।
3- कुछ सेकेंड्स के लिए इस बटन को दबाकर रखिए।
4- जैसे ही इसकी सफेद लाइट फ्लैश करने लगे तो इसका मतलब है कि एयरपॉड का पेयरिंग मोड ऑन हो गया है।
5- अब आप अपने एंड्रायड डिवाइस की ब्लूटूथ सेटिंग को ओपन करें। डिवाइस लिस्ट में एयरपॉड को चुनिए।
6- अब जो प्राम्प्ट मैसेज आएगा, उसे एक्सेप्ट करें।
7- अब आपका एयरपॉड एंड्रायड फोन से कनेक्ट हो गया है।
इसी तरीके से आप इसे विंडोज मोबाइल तथा विंडोज पीसी से भी कनेक्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़े,
एप्पल उम्मीद से पहले करेगा iPhone 8 का उत्पादन शुरू: रिपोर्ट