Move to Jagran APP

अरे वाह! यहां मिलेगी फ्री वाइ-फाइ सर्विस, धड़ल्ले से करें यूज

इंटरनेट तो हर कोई यूज करता ही होगा जिसके लिए डाटा पैक्स भी रीचार्ज कराते होंगे आप। क्या आप जानते हैं कि भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहां फ्री वाइ-फाइ की सुविधा दी गई है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 30 Aug 2016 10:27 AM (IST)

इंटरनेट तो हर कोई यूज करता ही होगा जिसके लिए डाटा पैक्स भी रीचार्ज कराते होंगे आप। क्या आप जानते हैं कि भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहां फ्री वाइ-फाइ की सुविधा दी गई है। जहां आम जनता फ्री वाइ-फाइ का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर सकता है। देश के कई शहरों में इसकी सुविधा दी गई है। इसके अलावा साल के अंत तक 100 और रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाइ-फाइ की सेवा भी शुरु कर दी जाएगी।

किन-किन जगह है फ्री वाइ-फाइ की सुविधा?

इलाहाबाद जंक्शन, भोपाल जंक्शन, भुवनेश्वर जंक्शन, एरणाकुलम जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, गुवाहाटी जंक्शन, जयपुर जंक्शन, काचीगुडा जंक्शन, लखनऊ जंक्शन, मुंबई सेंट्रल, पटना जंक्शन, पुणे जंक्शन, रायपुर जंक्शन, रांची जंक्शन, सियालदाह जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, विजयवाड़ा जंक्शन, और विशाखपटणम जंक्शन।

कैसे मिलेगा फ्री वाइ-फाइ?

1. इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप का वाइ-फाइ ऑन कर रेलवायर नेटवर्क पर टैप करें।

2. इसके बाद इंटरनेट ब्राउजर को ओपन करें और railwire.co.in टाइप करें।

3. इसके बाद आपके सामने एक स्क्रीन ओपन होगी जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है। नंबर डालने के बाद receive message पर टैप कर दें।

4. इसके बाद आपके नंबर पर OTP पासवर्ड आएगा जिसे आपको वाइ-फाइ लॉगइन स्क्रीन में एंटर करें।

5. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर चेक का निशान दिखाई देगा। इसके बाद आप फ्री वाइ-फाइ का लुत्फ उठा सकते हैं।

नोट: पूरे दिन यानि 24 घंटों में महज 30 मिनट के लिए ही फ्री वाइ-फाइ की सर्विस मिलेगी।

यह भी पढ़े,

अब स्नैपडील पर मिलेगा सोना, साथ ही मिलेंगे ढेरों फायदे

जल्दी करें! 4 जीबी रैम वाले एलईईको ली मैक्स 2 पर हुई 6000 रुपये से भी ज्यादा की कटौती

रिलायंस जियो बनाम एयरटेल: एयरटेल 4जी डाटा पैक्स में 80 फीसदी की कटौती