बिना इंटरनेट इस तरह जानें अपनी मनचाही लोकेशन का पता
अगर आप अपनी मनचाही लोकेशन पर जाना चाहते हैं और पहुंचने के लिए गूगल मैप का सहारा लेते हैं,लेकिन फोन में इंटनेट काम नहीं कर रहा तो परेशान न होएं क्योंकि आज हम आपको बिना इंटरनेट के भी मनचाही लोकेशन पता करने का तरीका बता रहे हैं
जब भी आप किसी अनजान देश, शहर या किसी अजनबी लोकेशन पर जाते हैं, तो ऐसे में गूगल मैप्स आपके बहुत काम आता है,ज्यादातर यूजर्स नेविगेशन के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं,लेकिन परेशानी तब खड़ी होती है जब मोबाइल इंटरनेट या वाइ-फाइ न होने के कारण आप इसकी सर्विस नहीं ले पाते और मुश्किल में फंस जाते हैं। गूगल को भी अपने यूजर्स की इस परेशानी का आभास था इसलिए अभी पिछले साल के अंत में गूगल ने गूगल मैप के ऑफलाइन फीचर की शुरूआत की, इसके तहत आप बिना इंटरनेट के भी आसानी से नेविगेशन कर सकते हैं यानि बिना इंटरनेट के भी गूगल मैप के द्वारा जिस लोकेशन का पता करना चाहते हैं, कर सकते हैं। चलिए बताते हैं कैसे:
पढ़े: यह है मुफ्त में वोडाफोन 4जी सिम पाने का तरीका
ध्यान दें कि आप ज्यादा बड़े एरिया का मैप डाउनलोड नहीं कर सकते, क्योंकि गूगल ने केवल 1.5GB तक का ही मैप डाउनलोड करने की सुविधा दी है।