Move to Jagran APP

अपने दो Gmail Account को एक ही ब्राउजर पर कैसे चलाएं

ब्राउजर चाहे जो भी हो क्रोम, मोजिला या फिर इंटरनेट एक्सप्लोरर। आप सभी पर एक से ज्यादा जीमेल अकाउंट ओपन कर सकते है बस इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करने होंगे

By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 22 Feb 2016 04:43 PM (IST)
Hero Image

अभी तक आप एक ब्राउजर पर बस एक जीमेल अकाउंट ओपन कर सकते थे। जब भी आप एक से ज्यादा जीमेल अकाउंट ओपन करने की कोशिश करते हैं तो नहीं कर सकते क्योंकि दूसरे जीमेल अकाउंट को ओपन करने से पहले आपको अपना पहला जीमेल अकाउंट लॉगआउट करना होता है,लेकिन अब आपकी इस परेशानी का हल आ गया है। ब्राउजर चाहे जो भी हो क्रोम, मोजिला या फिर इंटरनेट एक्सप्लोरर। आप सभी पर एक से ज्यादा जीमेल अकाउंट ओपन कर सकते है बस इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

पढ़े: फोन से हमेशा के लिए डिलीट हो चुकी फोटोज को ऐसे करें रिकवर

एक से ज्यादा जीमेल अकाउंट को अपने क्रोम ब्राउजर में ऐसे चलाएं...

1.सबसे पहले आप गूगल क्रोम के मेन्यू बार को खोलें।
2.फिर टॉप पर बने सर्च बार के दाएं ओर दिए गए तीन लाइनों के विकल्प पर क्लिक करें।
3.अब New Incognito window पर जाएं। इस विंडो को खोलने के लिए Ctrl+Shift+N का भी प्रयोग कर सकते है।
4.इससे आपकी विंडो पर एक पर्सनल ब्राउजर की विंडो खुल जाएगी।
5.फिर इस टैब में आप अपने किसी भी Gmail id को लॉगइन कर सकते है।
6. आप चाहे तो जीमेल के अलावा निजी ब्राउजिंग भी कर सकते है।

अगर ब्राउजर मोजिला फायरफॉक्स है तो ऐसे चलाएं एक से ज्यादा जीमेल अकाउंट...

पढ़े: जानें क्या है सच स्मार्टफोन से जुड़ी इन 5 अफवाहों का

1.सबसे पहले मोजिला फायरफॉक्स में प्राइवेट विंडो को ओपन करने के लिए उसके मेन्यू पर क्लिक करें।
2. अब न्यू प्राइवेट विंडो के ऑप्शन पर जाए।
3. यहां पर भी क्रोम की तरह प्राइवेट विंडो खुल जाएगी।इसे भी आप Ctrl+Shift+N के इस्तेमाल से ओपन कर सकते है।
4. इस टैब में आप अपनी पुरानी जीमेल से लॉगआउट हुए बिना नया जीमेल अकाउंट लॉगइन कर सकते है।

एक से ज्यादा जीमेल अकाउंट इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउजर पर इस तरह चलाएं...

1.पहले इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउजर की सेटिंग में जाए।
2.फिर यहां सेफ्टी पर क्लिक करें।
3.यहां आपको In Private Browsing का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कर दें।
4.अब आप अपना दूसरा जीमेल अकाउंट भी ओपन कर सकते है।

पढ़े: समय से पहले सारा मोबाइल डाटा हो जाता है खत्म? इस तरह बचाएं

निजी ब्राउजिंग की जरूरत क्यों है?
प्रत्येक यूजर अपनी प्राइवेसी मेंटेन करके रखना चाहता है। उसे चिंता रहती है कि कहीं कोई उसकी ब्राउजिंग हिस्ट्री चेक न कर लें और गलत फायदा न उठा लें। इस खतरे से बचने के लिए आप निजी ब्राउजिंग के ऑप्शन को अपना सकते है। इस ऑप्शन का फायदा यह होता है कि जब भी इसमें ब्राउजिंग की जाती है, ब्राउजर बंद होने पर वह खुद ही डिलीट हो जाती है। अच्छी बात यह है कि बाद में खोलने पर यह नहीं दिखती।