Move to Jagran APP

स्क्रीन लॉक में भी आसानी से ऐसे करें व्हाट्सएप का प्रयोग

अगर आप चाहते हैं कि व्हाट्सएप पर भेजा गया मैसेज आपको तुरंत मिले और उसी समय आप उसका रिप्लाई भी कर सकें। चाहे स्क्रीन लॉक ही क्यों न हो। ऐसे में आप व्हाट्सएप नोटिफिकेशन को लॉक स्क्रीन में सेट कर सकते हैं

By MMI TeamEdited By: Updated: Tue, 22 Dec 2015 03:36 PM (IST)
Hero Image

एसएमएस की जगह अब इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस ने ले ली है। बस इधर से भेजा और उधर मिल गया। इंस्टेंट मैसेजिंग में आज सबसे ज्यादा लोग व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं। मैसेज, फोटो और वीडियो कुछ भी भेजना हो व्हाट्सएप हर कार्य को आसानी से करने में सक्षम है।
अगर आप चाहते हैं कि व्हाट्सएप पर भेजा गया मैसेज आपको तुरंत मिले और उसी समय आप उसका रिप्लाई भी कर सकें। चाहे स्क्रीन लॉक ही क्यों न हो।
ऐसे में आप व्हाट्सएप नोटिफिकेशन को लॉक स्क्रीन में सेट कर सकते हैं। इससे मैसेज आते ही आपको मिलेगा। इसमें एक टैप से पूरा मैसेज देख सकते हैं और वहीं से उस मैसेज का रिप्लाई भी कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप स्क्रीन को आॅन करें और व्हाट्सएप में जाएं बल्कि लॉक स्क्रीन से ही आप व्हाट्सएप का उपयोग कर सकेंगे।

आॅफस्क्रीन व्हाट्सएप नोटिफिकेशन को आॅन करने के लिए
स्टेप 1: सबसे पहले व्हाट्सएप की सेटिंग में जाएं।
स्टेप 2: यहां से नोटिफिकेशन का चुनाव करें।
स्टेप 3: यहां से आप पॉपअप नोटिफिकेशन में जाएं।
स्टेप 4: पॉपअप नोटिफिकेशन में आप ओनली वेन स्क्रीन आॅफ का चुनाव करें।

इस सेवा को आॅन करते ही आपको व्हाट्सएप के सभी मैसेज लॉक स्क्रीन में मिलेंगे और आप वहीं से उसका उत्तर दे सकते हैं।

एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 या इससे नीचे के एंडरॉयड फोन में आपको अलग से लॉक स्क्रीन पर वॉट्सएप विजेट्स का उपयोग करना होगा।

परंतु यदि आपके पास एंड्रायड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट या इससे पुराना संस्करण है तो

स्टेप 1: फोन की सेटिंग में जाएं।
स्टेप 2: यहां से आप लॉक स्क्रीन का चुनाव करें।
स्टेप 3: इसमें कस्टम विजेट्स बॉक्स पर टिक करे दें।
स्टेप 4: अब अपने फोन की स्क्रीन लॉक कर दें और उसे साइड में स्वाइप करें।
स्टेप 5: आपको तब तक स्वाइप करना है जब तक लॉक स्क्रीन में + का निशान न आ जाए।
स्टेप 6: प्लस का निशान आते ही आप उस पर क्लिक करें और लिस्ट में व्हाट्सएप को क्लिक करें।

इसके साथ ही अब आप लॉक स्कीन में व्हाट्सएप विजेट्स का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि यह बात याद रहे कि व्हाट्सएप विजेट्स फीचर एंड्रायड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.2 से नीचे के संस्करण में कार्य नहीं करेगा।