Move to Jagran APP

इस तरह जानें आपके रिलायंस जियो की सिम प्रीपेड है या पोस्टपेड, अलग हैं प्लान

जियो यूजर्स के लिए ये पता करना बेहद आवश्यक है कि उनका नंबर प्रीपेड है या पोस्टपेड। इस तरीके से आप महज चंद सेकेंड्स में ही अपने नंबर का स्टेट्स पता कर सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 01 Mar 2017 02:00 PM (IST)
Hero Image
इस तरह जानें आपके रिलायंस जियो की सिम प्रीपेड है या पोस्टपेड, अलग हैं प्लान

नई दिल्ली। रिलायंस जियो यूजर्स के लिए प्राइम सब्सक्रिप्शन शुरु हो चुका है। कंपनी ने इस सब्सक्रिप्शन के तहत कई प्लान्स लॉन्च किए हैं। इसे लेने के लिए मौजूदा यूजर्स को 99 रुपये का शुल्क देना होगा। जिसके बाद वो 303 रुपये प्रति महीना देकर मुफ्त सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन कई यूजर्स ऐसे भी होंगे, जो इस प्लान को सब्सक्राइब नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में इन सभी यूजर्स को जियो सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए अलग से प्लान्स लेने होंगे। लेकिन इससे पहले ये पता करना बेहद आवश्यक है कि आपका नंबर प्रीपेड है या पोस्टपेड। इसी के चलते हम आपको इसका तरीका बताने जा रहे हैं।

कैसे पता करें की आपका जियो प्रीपेड है या पोस्टपेड?

1. इसके लिए जिओ एप खोलें। यहां आपको इसे अपडेट करने के लिए कहा जाएगा। इसे अपडेट कर दें।

2. एप अपडेट होने के बाद इसे ओपन करें। यहां आपको My jio पर टैप करना होगा।

3. अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमें Welcome to your digital life लिखा होगा। यहां सबसे नीचे Sign in with sim लिखा होगा। वैसे तो आपको इस विकल्प पर टैप करने की जरुरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि यह एप खुद ही आपका नंबर वेरिफाइ कर देगी। लेकिन अगर कुछ देर तक ये प्रोसेस खुद न हो, तो आप इस पर टैप कर दें।

4. अब जो नया पेज खुलेगा वहां सबसे ऊपर आपका जियो नंबर लिखा होगा। उसके नीचे Plan Benefit Balance/Unpaid bill लिखा होगा।

5. अगर आपका नंबर प्रीपेड है, तो स्क्रीन पर Balance लिखा होगा। वहीं, अगर पोस्टपेड है तो Unpaid bill लिखा होगा।

यह भी पढ़े,

बड़े कमाल के हैं ये Youtube शॉर्टकट्स, ऐसे फीचर्स कर देंगे हैरान

रिलायंस का बड़ा एलान, अब 4जी ही नहीं, 2जी और 3जी स्मार्टफोन में भी लें जिओ सर्विस का मजा

किसी भी अनजान नंबर की जानकारी पाएं नाम और पते के साथ, ये है तरीका