एचपी ने घटाइ स्लेट 6 व 7 टैबलेट की कीमत
एचपी ने भारत में 'स्लेट 6' और 'स्लेट 7' वॉयस टैबलेटों की कीमतों में कटौती कर दी है। अब स्लेट 6 टैबलेट 16,599 रुपये में मिलेगा, जबकि स्लेट 7 टैबलेट की कीमत 15,300 रुपये होगी। एचपी ने तीन माह पहले ही ये टैबलेट भारतीय बाजार में लांच किए थे।
By Edited By: Updated: Tue, 20 May 2014 02:49 PM (IST)
नई दिल्ली। एचपी ने भारत में 'स्लेट 6' और 'स्लेट 7' वॉयस टैबलेटों की कीमतों में कटौती कर दी है। अब स्लेट 6 टैबलेट 16,599 रुपये में मिलेगा, जबकि स्लेट 7 टैबलेट की कीमत 15,300 रुपये होगी।
एचपी ने तीन माह पहले ही ये टैबलेट भारतीय बाजार में लांच किए थे। तब स्लेट 6 टैबलेट की कीमत 22,990 रुपये व स्लेट 7 की कीमत 16,999 रुपये थी। अब ऑनलाइन रिटेलर्स पर ये क्रमश: 16,599 रुपये व 15,300 रुपये में मिल रहे हैं। एचपी स्लेट 6 की खूबियां स्लेट 6 टैबलेट में 6 इंच का एचडी डिस्प्ले, 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर, एंड्रॉयड 4.2.2 ऑपरेटिंग सिस्टम, 1 जीबी रैम, 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट, 5 एमपी का रियर कैमरा, 2 एमपी का फ्रंट कैमरा, ड्युअल-सिम सपोर्ट, 3जी कनेक्टिविटी, 300 एमएएच बैटरी जैसी विशेषताएं हैं।
एचपी स्लेट 7 इस टैबलेट में ज्यादातर खूबियां स्लेट 6 टैबलेट के समान हैं। सिर्फ डिस्प्ले का आकार 7 इंच है और बैटरी 4100 एमएएच की है।