जियो के सस्ती सर्विस यूज करने के लिए VoLTE स्मार्टफोन खरीदने में है कन्फ्यूजन, तो ये साइट करेगी हेल्प
अगर यूजर नया फोन लेने का मन बना रहे हैं, तो वो जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ये पता लगा सकते हैं कि कौन-सा फोन जियो सिम सपोर्ट करेगा
नई दिल्ली। रिलायंस जियो का प्राइम मेंबरशिप प्लान केवल उन्हीं लोगों के लिए है, जो 31 मार्च 2017 तक जियो सिम खरीदते हैं या फिर जिनके पास पहले से ही जियो सिम मौजूद है। ये मेंबरशिप सिर्फ जियो के प्रीपेड यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं। कई लोग ऐसे भी होंगे, जिनके पास 4जी स्मार्टफोन नहीं होगा और वो जियो सिम इस्तेमाल करना चाहते हैं। लेकिन यूजर्स को ये पता नहीं होता कि जो फोन वो लेने जा रहे हैं, उनमें जियो सिम चलेगी या नहीं। इसी के चलते हम आपकी इस परेशानी का समाधान बताने जा रहे हैं।
अब ये तो हम सभी जानते हैं कि लाइफ स्मार्टफोन के सभी मॉडल्स में जियो सिम काम करती है। लाइफ स्मार्टफोन्स के अलावा अगर यूजर कोई और फोन लेने का मन बना रहे हैं, तो वो जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ये पता लगा सकते हैं कि कौन-सा फोन जियो सिम सपोर्ट करेगा। वेबसाइट पर सभी कंपनियों और मॉडल की जानकारी दी गई है। यानी यहां से आप अपने लिए आसानी से ऐसा हैंडसेट सेलेक्ट कर सकते हैं, जो जियो सिम के साथ काम कर सकता है।
1. इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले जियो की ऑफिशियल वेबसाइट (www.jio.com) पर जाना होगा।
2. इसके बाद जो पेज ओपन होगा, उसमें जियो सिम के साथ काम करने वाले स्मार्टफोन्स के ऑप्शन दिए गए होंगे।
3. यहां पर Select Brand के ऑप्शन पर टैप कर दें।
4. अब आपके सामने स्मार्टफोन कंपनियों की लिस्ट ओपन होगी। इसमें लाइफ, सैमसंग, एप्पल समेत कई स्मार्टफोन्स दिए गए होंगे।
5. इसके बाद जिस भी कंपनी का स्मार्टफोन आप लेना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें। अब Select Model पर टैप करें।
6. अब उस मॉडल को सेलेक्ट करें, जिसे आप खरीदना चाहते हैं।
7. जो मॉडल आपने सेलेक्ट किया है, अगर वो जियो सिम को सपोर्ट करेगा, तो स्क्रीन पर ग्रीन राइट का निशान आ जाएगा।
यह भी पढ़े,
फेसबुक मैसेंजर पर ऐसे खेलें अपना पसंदीदा Snake गेम
इस तरह जानें आपके रिलायंस जियो की सिम प्रीपेड है या पोस्टपेड, अलग हैं प्लान
बड़े कमाल के हैं ये Youtube शॉर्टकट्स, ऐसे फीचर्स कर देंगे हैरान