Move to Jagran APP

घूमने जा रहे हैं तो ट्रैवल के दौरान साथ रखें ये 10 गैजेट

घर से बाहर ट्रैवल करने निकले हैं तो इन ट्रैवल गैजेट्स को अपने साथ ले जाना ना भूलें

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Thu, 28 Sep 2017 04:54 PM (IST)
Hero Image
घूमने जा रहे हैं तो ट्रैवल के दौरान साथ रखें ये 10 गैजेट

नई दिल्ली। त्यौहार का सीजन और लोग घूमने का प्लान ना बनाएं ऐसा कम ही होता है। लम्बी छुट्टियों में अगर आप भी कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। ट्रैवल के समय अगर आप अपने साथ कुछ जरुरी गैजेट्स रखे लें तो आपकी यात्रा सुगम हो सकती है। तो अपने बैग पैक करने से पहले इस लिस्ट पर एक नजर जरुर डाल लें:

ई-रीडर:

अगर आपको रीडिंग का शौक है तो ट्रैवल करते समय जरुर आप कुछ किताबें साथ लेकर चलते होंगे। लेकिन इससे आपके बैग्स का वजन बढ़ेगा ही। ट्रैवल करते समय जितना कम और जरुरी सामान ले जाया जाए उतना अच्छा होता है। ऐसे में किताबों की जगह आप ई-रीडर साथ लेकर चल सकते हैं। इसमें आप जितनी चाहे उतनी किताबें अपनी पसंद के अनुसार पढ़ सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको फोन में किताब पढ़ना सही लगता है तो आप कुछ अच्छी बुक रीडिंग एप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं।

हेडफोन्स:

आपकी म्यूजिक में रुचि दूसरों से अलग है या आप सोलो ट्रिप पर हैं, तो हेडफोन्स साथ ले जाना बहुत जरुरी है। चाहे आप किसी ट्रैकिंग प्लान पर गए हों या किसी पहाड़ों वाली जगह पर, म्यूजिक का साथ हमेशा ट्रैवल के अनुभव को बेहतर ही करता है। इसलिए हेडफोन्स को साथ ले जाना ना भूलें।

पावरबैंक:

कहीं बाहर जा रहे हैं तो साफ तौर से खूब सारी पिक्चर्स भी लेंगे। फोन में म्यूजिक भी चलाएंगे। इतने सारे टास्क करने पर जाहिर तौर से फोन की बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म होगी। ऐसे में आपकी यात्रा का मजा किरकिरा ना हो इसके लिए अपने साथ पावरबैंक जरुर लेकर चलें। कई जगहें ऐसी होती हैं जहां आपको चार्ज करने के लिए प्लग ना मिले। सुरक्षा के लिहाज से भी फोन का ऑन रहना जरुरी होता है। पावरबैंक कहीं भी कभी भी फोन चार्ज करने की सुविधा देते हैं।

यूनिवर्सल एडेप्टर: 

ग्रुप में ट्रैवल कर रहे हों या परिवार के साथ, सबके अपने अलग मोबाइल होते हैं। फोन के चार्जर भी अलग-अलग होते हैं। अगर कार में या बस में आपके पास यूनिवर्सल एडेप्टर मौजूद हो तो एक बार में एक से अधिक फोन भी चार्ज हो पाएंगे। साथ ही अलग-अलग चार्जर साथ ले जाने की परेशानी भी नहीं उठानी पड़ेगी।

ब्लूटूथ स्पीकर:

ट्रैवल करें और म्यूजिक का साथ ना हो। ऐसा तो कहीं नहीं होता। चाहे आपकी कोई भी उम्र हो। सभी यात्रा के दौरान अपनी पसंद के गाने जरुर सुनना पसंद करते हैं। इसी के साथ होटल हो या बीच या पूल साइड कहीं भी ब्लूटूथ स्पीकर आपकी पार्टी शुरू करने का जरिया बन सकते हैं।

कैमरा: 

अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है। तो ट्रैवल करते समय हो सकता है फोन का कैमरा आपको उतना संतुष्ट ना करें। यूं तो अच्छा फोटोग्राफर किसी भी तरह के कैमरे से अच्छी फोटो ले सकता है। लेकिन कैमरा से ली गई पिक्चर क्वालिटी बेहतर होती है। इसलिए कैमरा साथ ले जाने से आप बेहतर तरीके से खूबसूरत पलों को कैद पर पाएंगे, जिसे आप बाद में निहार सकते हैं।

GPS डिवाइस:

अगर आप किसी दूर-दराज के इलाके या ट्रैकिंग करने जा रहे हैं तो जरुरी है की साथ में जीपीएस डिवाइस लेकर चलें। ऐसा इसलिए क्योंकि फोन हर जगह काम नहीं करता। नेटवर्क ना आने पर फोन के जरिए जीपीएस का इस्तेमाल ना कर पाने पर आप फंस भी सकते हैं।

सेल्फी स्टिक:

अब तो सेल्फी का दौर है। लोगों को सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी से जुड़े हर छोटे-बड़े पलों को साझा करने की आदत हो चुकी है । ऐसे में ग्रुप सेल्फी का भी चलन बढ़ा है। तो अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक है तो अपने साथ सेल्फी स्टिक ले जाना न भूलें।

टॉर्च: 

यूं तो टॉर्च बहुत छोटी सी चीज है, लेकिन है बड़े काम की। अगर आप किसी ट्रैकिंग के लिए रवाना हो रहे हैं, तो टॉर्च को साथ ले जाना न भूलें। अंधेरे में यह आपके बड़े काम आ सकती है। कैंपिंग में भी अक्सर अंधेरा होता है और ऐसे में बिना रोशनी के रहना खतरनाक भी हो सकता है।

स्मार्टवॉच:

आजकल स्मार्टफोन की तरह स्मार्टवॉच भी एक जरुरी गैजेट बनता जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्मार्टवॉच अब मल्टी-टास्किंग कर पाती हैं। इसमें आप जीपीएस ट्रैकिंग से लेकर कई काम के फीचर्स मौजूद होते हैं, जो ट्रैवलिंग में आपके काम आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

IMC 2017: लावा और एलजी ने भारत में लॉन्च किए नए स्मार्टफोन्स, कीमत 8000 रुपये से कम

ये हैं 18:9 इनफिनिटी बेजल लेस डिस्प्ले से लैस भारत के सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स

8500 रुपये से कम कीमत में भारत में लॉन्च हुए 4जी स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स