बस 1 मिनट में जानें क्यों हो रही है आपके Wi-Fi की स्पीड धीमी
क्या आपका Wi-Fi सिक्योर हैं अगर नहीं तो ये हैं टिप्स
क्या आपके पैसे पर कोई और आपका Wi-Fi यूज कर रहा है। क्या आपका Wi-Fi पूरी तरह से सिक्योर है। क्या हैकर्स आपके Wi-Fi पासवर्ड को तोड़ने की कोशिश में लगे हैं। क्या आप पता करना चाहते हैं कि कौन है वो जो आपके Wi-Fi को यूज करने की कोशिश कर रहा है। तो चलिए हम आपको बताते हैं।
1- Wi-Fi राउटर में 3 से 4 तरह की लाइट जलती है। हैकर को पकड़ने के लिए आप सभी वायरलेस डिवाइसेस को बंद कर दें। अगर तब भी कोई लाइट जलती दिखाई दे तो समझ जाइए कि आपके Wi-Fi को कोई और भी यूज कर रहा है।
पढ़े, फैक्ट्री रीसेट के बिना ऐसे करें स्मार्टफोन से वायरस को डिलीट, ये हैं टिप्स
2- Wi-Fi हैकर को पकड़ने के लिए आपको उसके IP एड्रेस को ट्रेस करना होगा। जिसके लिए आप ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।
• सबसे पहले आप Win+R को क्लिक करें
• इसके बाद विंडो में ipconfig टाइप कीजिए, जिसके बाद आपको डिफॉल्ट IP एड्रेस के बारे में पता चल जाएगा।
• ब्राउजर में IP एड्रेस टाइप करें, जिसके बाद आपको राउटर में दोबारा लॉगइन करना पड़ेगा।
• अगर आपको राउटर की डिफॉल्ट सेंटिंग्स बदली नहीं है तो इसकी आईडी होगी ‘admin’ और पासवर्ड होगा ‘password’
लॉगइन करने के बाद ये करें
लॉगइन होने के बाद आपको कनेक्टेड डिवाइस पर टैप करना होगा। ध्यान रहे की कुछ राउटर्स में ये ऑप्शन डिवाइस लिस्ट नाम से भी दिया होता है। इस लिस्ट में आपके Wi-Fi से कितने यूजर्स जुड़े हैं इसकी पूरी जानकारी आपके सामने होगी।
पढ़े, गर्मियों में आपके लैपटॉप को ओवरहीटिंग से बचाएंगे ये टिप्स
डिएक्टिवेट करने के लिए किसी और सॉफ्टवेयर की मदद लेंWi-Fi की चोरी पता लगाने के लिए एक तरीका और भी है। कई ऐसे सॉफ्टवेयर इंटरनेट पर मौजूद हैं जिनके जरिए आप Wi-Fi की चोरी का पता लगा सकते हैं। MoocherHunter भी उन्हीं में से एक है।
Wi-Fi चोरी से क्या हैं खतरें
अगर आपके Wi-Fi का कोई गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहा है तो आपके इंटरनेट की स्पीड कम हो जाएगी। इसके साथ ही अगर आप कोई सीक्रेट फाइल या फोल्डर शेयर करते हैं तो आपका डाटा चोरी होने का भी खतरा है जिससे गैरकानूनी काम भी किए जा सकते हैं