2990 की किस्त पर एचपी, माइक्रोसॉफ्ट का टैबलेट
आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही एचपी और पियरसन कंपनियां के साथ मिलकर भारतीय इंजीनियरिंग व प्रबंधन के छात्रों के लिए टैबलेट लांच करेगी। ये कंपनियां संयुक्त रूप से उच्च शिक्षा क्षेत्र के लिए विंडोज
By Edited By: Updated: Thu, 24 Apr 2014 09:11 AM (IST)
नई दिल्ली। आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही एचपी और पियरसन कंपनियां के साथ मिलकर भारतीय इंजीनियरिंग व प्रबंधन के छात्रों के लिए टैबलेट लांच करेगी। ये कंपनियां संयुक्त रूप से उच्च शिक्षा क्षेत्र के लिए विंडोज 8.1 पर काम करने वाला 10.1 इंच का एचपी ओमनी 10 टैबलेट पेश करेगी। जिसमें पियरसन कंपनी की ओर से कंटेंट तैयार किया जाएगा और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस कंटेंट प्रीलोडेड होगा।
इस टैबलेट की कीमत 29,999 रुपए तय की गई। इस साल फरवरी में कंपनी ने 24,999 रुपए में एसर आइकोनिया डब्ल्यू4-820 पेश किया था। यह टैबलेट कंपनी ने एमबीडी गु्रप और टाटा टेलीसर्विसेज के साथ निजी स्कूलों के लिए उतारा था, जो 6-12 कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए था। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया हेड (पब्लिक सेक्टर एंड एजूकेशन) अरुण राजमनी ने बताया, 'ग्राहकों के अनुरूप बनाये गए यह उपकरण शिक्षा प्रसार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमें उम्मीद है कि यह उपकरण तकनीकी क्षेत्र में बड़े बदलाव लेकर आएंगे।' उन्होंने बताया कि एचपी ओमनी 10 सभी तकनीकी व प्रबंधन संस्थानों के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल, इसे 2,990 रुपए की 12 मासिक किस्तों पर पेश किया जा रहा है। बताया गया है कि यह इंस्टीट्यूट ऑफर 15 जून तक सीमित रहेगा।