लैपटॉप का बैटरी बैकअप कम होने के हो सकते हैं 4 बड़े कारण, जानें समाधान
लैपटॉप का बैकअप टाइम पूरी तरह से आपके इस्तेमाल पर निर्भर करता है। लैपटॉप की बैटरी लाइफ को बढ़ाने के कुछ आसान टिप्स
नई दिल्ली (जेएनएन)। लैपटॉप हमारी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। लैपटॉप को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना में काफी आसानी होती है। इसके अलावा, लैपटॉप के जरिए आप कहीं भी बैठें अपने सारे काम आसानी से कर सकते हैं। नया लैपटॉप खरीदने के बाद वह एक बार चार्ज करने पर 2-3 घंटो तक काम करता है। लेकिन इन लैपटॉप का 6 से 12 महीनों के बाद क्या होता है? कुछ दिनों बाद इन लैपटॉप की बैटरी लाइफ कम हो जाती हैं। ऐसे में ये लैपटॉप सिर्फ 30 मिनट की ही बैटरी लाइफ देते हैं। ज्यादातर कंपनियां दावा करती हैं कि उनके लैपटॉप 4 से 6 घंटे की बैटरी लाइफ देंगे। लेकिन वास्तव में, लैपटॉप का बैकअप टाइम पूरी तरह से आपके इस्तेमाल पर निर्भर करता है। आज हम आपको आपके लैपटॉप की बैटरी लाइफ को बढ़ाने के कुछ आसान उपाय बताएंगे।
बैटरी बैकअप कम होने के कारण:
कभी-कभी चार्जर का चार्ज सही से काम नहीं करता हैं। हो सकता है कि यह फास्ट या स्लो काम करता हो। जिसे हमें जांच लेना चाहिए।
1. अगर आपके लैपटॉप की बैटरी 1-2 घंटे में चार्ज नहीं हो रही हैं तो जांच लें कि कहीं बैटरी ओवरहीट तो नहीं हो रही है।
2. अगर आपके लैपटॉप की बैटरी ज्यादा हिट हो रही हैं तो उसे तुरंत लैपटॉप से निकाल के ठंडे स्थान पर रखें। लेकिन लैपटॉप की बैटरी का रोज हिट होना सही नहीं है। अगर ऐसा होता है तो, हो सकता है कि आपकी बैटरी या चार्जर खराब हो।
3. आमतौर पर हम बैटरी के ओवरहीट होने की समस्या को नजरअंदाज करते हैं लेकिन यह मुख्य कारण होता है बैटरी लाइफ कम होने के।
4. ओवरचार्जिंग: लैपटॉप को ओवरचार्ज करना भी बैटरी के लाइफ को कम कर देता है।
यह भी पढ़ें:
वनप्लस और जेनफोन के नए स्मार्टफोन्स इस महीने होंगे मार्किट में लॉन्च, जानें क्या होगा खास