Move to Jagran APP

अब आपका रेफ्रिजरेटर सुनाएगा गाना और देगा रिमाइंडर खत्म हो रही है सब्जियां, जाने कैंसे

इस भागदौड़ से भरी जिंदगी में घर और बाहर की जिम्मेदारियां निभाना अपने आप में एक चुनौती है। ऐसे में आपके फ्रिज में सब्जियां खत्म हो गइ है,इसके बारे में याद रखना भी मुशिकल हो जाता है, लेकिन आपकी इस परेशानी का हल सैमसंग रेफ्रिजरेटर लेकर आया है

By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 06 Jan 2016 06:56 PM (IST)
Hero Image

इस भागदौड़ से भरी जिंदगी में घर और बाहर की जिम्मेदारियां निभाना अपने आप में एक चुनौती है। ऐसे में आपके फ्रिज में सब्जियां खत्म हो गइ है या नहीं या फिर कितनी पड़ी हैं, इसके बारे में याद रखना भी मुशिकल हो जाता है, लेकिन आपकी इस परेशानी को समझते हुए सैमसंग ने CES में एक ऐसा रेफ्रिजरेटर पेश किया है, जो आपके फ्रिज में खत्म हो रही खाने की चीजों और सब्जियों के बारे में याद दिलाएगा।

पढ़े: इन टिप्स से आपकी फेसबुक टाइमलाइन पर नहीं दिखेंगे अनवांटेड एप्स

ऐसे करेगा काम
1.पहले आपको फ्रिज में एक रिमाइंडर सेट करना होगा।
2.फ्रिज में एक फिक्स कैमरा होगा, जिससे आप बाहर से ही फ्रिज में पड़े फूड आइटम्स पर नजर रख सकेंगे।
3.फ्रिज में कौनसा सलाद और सब्जियां खराब या खत्म हो रही है, यह चेक करने के लिए आपके बार-बार फ्रिज खोलना नहीं पड़ेगा।

पढ़े: जीमेल के इमेल थ्रेड में शामिल होने से हैं दुखी, ऐसे करें अलग

4. इस फ्रिज को आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं और फोन पर ही पता लगा सकते हैं कि आपके फ्रिज में किस सामान की जरूरत है।
5. आप चाहे तो फोन से फ्रिज के टेम्प्रेचर और ह्यूमिडिटी लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं।
6. यह चार दरवाजे वाला 21.5 इंच का फुल एचडी टचस्क्रीन रेफ्रिजरेटर है, जिसके बड़े डिस्प्ले पर फैमिली के लिए मैसेज छोड़ा जा सकता है।

पढ़े: इस तरह आपका इमेल अकाउंट नहीं हो सकेगा कभी हैक

7. इस फ्रिज के दरवाजे पर दो स्पीकर्स लगे हैं, जो फुल ऑन एंटरटेनमेंट देंगे, इसके लिए यह दो स्पीकर न्यूज, गाने और वेदर रिपोर्ट के बारे में बताएंगे.
8. वैसे यह फ्रिज हमेशा इंटरनेट से कनेक्ट रहने वाली फैमिली के लिए अच्छा विकल्प है।

फिलहाल फ्रिज की उपलब्धता और कीमते के बारे में जानकारी दी गइ है।