15 से 25 हजार रुपये में खरीदना है स्मार्टफोन, ये हैं बेस्ट ऑप्शन
फेस्टिव सीजन नया स्मार्टफोन लेने या गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो 25000 रुपये की रेंज में यह हो सकते हैं आपके लिए विकल्प
नई दिल्ली(जेएनएन)। इस दिवाली अगर आप स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं। तो हम आपको कुछ बेहतर विकल्पों की जानकारी देने जा रहे हैं। आपको बता दें हर दिन लॉन्च हो रहे नए फीचर्स, डिजाइन से लैस स्मार्टफोन्स में से कौन-सा विकल्प आपके लिए सही हो सकता है। 25000 रुपये के बजट के अंदर ये स्मार्टफोन्स हो सकते हैं आपके लिए बेस्ट:
1. LG Q6
कीमत: 14,990 रुपये
फोन की स्पेसिफिकेशन्स :
फोन में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 435 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 3000 mAh की बैटरी दी गई है।
2. Samsung Galaxy A5 (2017)
कीमत: 22,900 रुपये
फोन के फीचर्स:
इस फोन में 5.2 इंच फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.9 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। साथ ही 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है।
3. Lenovo K8 Note
कीमत: 12,999 रुपये से शुरू
फोन के फीचर्स:
इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज डेका-कोर मीडियाटेक एमटी6797 चिपसेट से लैस है। यह फोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। इसकी मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। रियर कैमरा ड्यूल-एलईडी सीसीटी फ्लैश मॉड्यूल से लैस है। वहीं, इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
4. Nokia 6
कीमत: 14,999 रुपये
फोन के फीचर्स:
नोकिया 6 एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिस पर 2.5D गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही 3000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर और f/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
5. Vivo V5 Plus
कीमत: 21,500 रुपये से शुरू
फोन के फीचर्स:
फोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4जीबी रैम से लैस है। इसमें 64जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ और f/2.0 अपर्चर से लैस है। साथ ही 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका फ्रंट फेसिंग कैमरा Sony IMX376 सेंसर, f/2.0 अपर्चर और 5पी लेंस से है। फोन में 3160 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें:
8000 रु की रेंज के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 4000 रु तक का डिस्काउंट, देखें लिस्ट