प्रीइनस्टॉल एप्स को नहीं कर पा रहे अनइंस्टॉल, तो स्पेस फ्री करने का ये है तरीका
इन तरीकों को अपनाकर आप फोन्स में मौजूद गूगल एप्स को हमेशा के लिए बंद भी कर सकते हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। एंड्रायड स्मार्टफोन्स में कई ऐसे एप्स है जो पहले से इनस्टॉल होते हैं। ये गूगल एप्स होते है जो फोन में मौजूद होते है। इनमे से कई एप्स ऐसी होती है जो हमारे काम की नहीं होती लेकिन फिर भी हमारे स्मार्टफोन में मौजूद होती हैं। इन एप्स को आप अनइनस्टॉल या डिलीट भी नहीं कर सकते। आपको बता दें कि ये एप्स एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम का हिस्सा होते हैं। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि इन एप्स को हमेशा के लिए बंद भी कर सकते हैं।
कौन से है ये एप्स:
गूगल क्रोम, गूगल प्ले मूवीज, गूगल मैप्स, गूगल प्ले गेम्स, गूगल ड्राइव, गूगल प्ले म्यूजिक, गूगल फोटोज, यूट्यूब, गूगल डॉक्स, गूगल प्ले सर्विस, गूगल शीट, गूगल स्लाइड्स, गूगल जीमेल, गूगल प्ले स्टोर, गूगल ट्रांसलेटर, गूगल कैलेंडर, गूगल की-बोर्ड, गूगल हैंगआउट, गूगल डुओ, गूगल प्लस। ये कुछ ऐसे एप्स है जो एंड्रायड स्मार्टफोन्स में प्री-इनस्टॉल होते हैं।
कैसे करें स्टॉप?
1. गूगल के इन एप्स को स्टॉप या डिसेबल करने के लिए सबसे पहले फोन के सेटिंग में जाएं। सेटिंग में एप ऑप्शन में जाएं।
2. अब उस एप को ओपन करें जिसे आपको बंद या स्टॉप करना है।
3. उस एप के ओपन होते ही आपको नीचे फोर्स स्टॉप का ऑप्शन नजर आएगा। उस पर टैप करें। टैप करने पर आपको एक मैसेज आएगा जिसे आपको OK करना है।
4. अब वो एप स्टॉप हो जाएगा।
5. इसके बाद डिसेबल ऑप्शन पर क्लिक करें। ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको एक मैसेज आएगा वहां डिसेबल एप को चुनें।
6. अब आपका वो एप स्क्रीन से हट जाएगा।
यह भी पढ़ें:
मोबाइल में बिना नेटवर्क के भी कर सकते है कॉल, अपनाएं ये तरीका