15000 रुपए से कम कीमत के डिजिटल कैमरे, यादगार पलों को कीजिए रिकॉर्ड
डिजिटल कैमरा लेने से पहले किन बातों का ख्याल रखना चाहिए और बजट रेंज में मार्किट में कौन-से बेहतर विकल्प हैं मौजूद
नई दिल्ली। तस्वीरें आपकी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों को हमेशा के लिए कैद कर लेती हैं। यह समय तो सभी के लिए और भी खास है, जब दुर्गा पूजा से लेकर भाई-दूज और दिवाली तक यादों को बटोरने के ढेर सारे अवसर हैं। ऐसे में स्मार्टफोन के कैमरे से ली गई पिक्चर्स में वो बात नहीं होती जो क्वालिटी डिजिटल कैमरा दे सकता है।
इस त्यौहार के सीजन में अगर आपका मन डिजिटल कैमरा लेने पर अटक गया है। तो इस बार बजट की वजह से खुद को ना रोकें। क्योंकि हम आपके लिए 15000 रुपये से कम में अच्छी क्वालिटी के प्वाइंट और शूट कैमरा लेकर आए हैं। इसी के साथ कुछ टिप्स भी हैं जिनका ख्याल आपको कोई भी डिजिटल कैमरा लेने से पहले रखना चाहिए।
Sony DSC W830 Cyber-shot
कीमत: 7,964 रुपये
प्रमुख फीचर्स:
- पिक्सल्स: 20.1 MP
- ऑप्टिकल जूम: 8x
- एलसीडी साइज: 2.7 इंच
- 720p MP4 मूवी मोड
- स्वीप पैनोरमा, इंटेलीजेंट ऑटो और पिक्चर इफेक्ट
इस कैमरे को 379 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ 4GB डाटा कार्ड और कैमरा केस आएगा।
Nikon Coolpix A100
कीमत: 5480 रुपये
प्रमुख फीचर्स:
- पिक्सल्स: 20.1 MP
- ऑप्टिकल जूम: 5x
- डायनामिक जूम: 10x
- एलसीडी साइज: 2.7 इंच
- सीन ऑटो सिलेक्टर
- मोशन ब्लर रिडक्शन
इस कैमरे को 261 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ 8GB डाटा कार्ड और कैमरा केस आएगा।
Canon IXUS 285 HS
कीमत: 12,490 रुपये
प्रमुख फीचर्स:
- पिक्सल्स: 20.2 MP
- ऑप्टिकल जूम: 12x
- एलसीडी साइज: 3 इंच
- मैक्स शटर स्पीड: 1/2000
- ऑटो फोकस
इस कैमरे के साथ 8GB का एसडी कार्ड और कैमरा पाउच दिया जा रहा है। इसे ऑनलाइन नो कॉस्ट ईएमआई के साथ 1388 रुपये प्रति महीने पर खरीदा जा सकता है। एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड यूजर्स को अतिरिक्त 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।
Nikon Coolpix B500
कीमत: 14,100 रुपये
प्रमुख फीचर्स:
- पिक्सल्स: 16 MP
- ऑप्टिकल जूम: 40x
- एलसीडी साइज: 3 इंच
- मैक्स शटर स्पीड: 1/4000
इस कैमरे के साथ HDMI केबल, 16GB एसडी कार्ड और केस मिलेगा। इसे 670 रुपये प्रति महीना ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।
इसके लावा अगर आप कैमरा खरीदने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें:
1.खरीदने से पहले रिव्यू पढ़े
कैमरा खरीदने से पहले अपनी पसंद के कैमरा के बारे में रिव्यू जरूर पढ़ें। इससे आपको उसकी परफॉर्मेंस और बजट का अंदाजा हो जाएगा। जानकारी के लिए आप ऑनलाइन और मैग्जीन में छपने वाले रिव्यू को पढ़ सकते हैं।
2.कितना मेगापिक्सल चाहिए समझें
कैमरा को खरीदते समय आजकल लोग सबसे पहले देखते हैं कि वह कितने मेगापिक्सल का है। आजकल ज्यादातर डिजिटल कैमरा 12 से 20 मेगापिक्सल के होते हैं,लेकिन कैमरा का पिक्सल अपनी जरुरत के अनुसार तय करें। अगर आपको क्लिक की गई फोटोज प्रिंट करवानी है तो नॉर्मल प्रिंटिंग के लिए 4 या उससे अधिक मेगापिक्सल का कैमरा ठीक रहेगा। दरअसल फोटो बिना पिक्सलेट के कितनी बड़ी की जा सकती है यह बात मेगापिक्सल तय करता है और ज्यादा मेगापिक्सल का कैमरा लेने से फोटो मैमोरी कार्ड में ज्यादा स्पेस ले लेती है।
3.एक्स्ट्रा एक्सेसरीज कितनी है
कैमरा खरीदते समय ध्यान दें कि उसके साथ एक्स्ट्रा एक्सेसरीज क्या मिल रही है। आपको डिजिटल कैमरा के लिए कैमरा केस, मैमोरी कार्ड,ट्रायपॉड,मोनोपॉड,एक्सटर्नल फ्लैश, रीफ्लेक्टर, अगर डीएसएलआर कैमरा है तो लेंस, एक्स्ट्रा बैटरी ,चार्जर और फिल्टर की जरुरत कभी न कभी पड़ेगी ही। इसलिए एक्स्ट्रा एक्सेसरीज में ये सब मिल रहा है या नहीं देख लें।
4.कैमरा हो ऑप्टिकल जूम वाला
कैमरा में डिजिटल और ऑप्टिकल दो प्रकार के जूम होते हैं। आपके लिए ऑप्टिकल जूम का कैमरा सही रहेगा क्योंकि इससे तस्वीर पिक्सलेट नहीं होगी, जबकि डिजिटल जूम में फोटो पिक्सलेट हो जाती है। कैमरा में 3x ऑप्टिकल जूम बेहतर रहेगा यानि यह सब्जेक्ट तीन गुना बड़ा कर देगा।
यह भी पढ़ें:
इस कंपनी ने फेस्टिव सेल में 2 दिन में बेचे 1 मिलियन से ज्यादा स्मार्टफोन
यह कंपनी अपने यूजर्स के लिए मात्र 51 रुपये में लाई Roam Like Home प्लान
मोबाइल फोन के IMEI नंबर से छेड़छाड़ करने पर हो सकती है 3 साल की जेल