Move to Jagran APP

बड़े कमाल के हैं ये Youtube शॉर्टकट्स, ऐसे फीचर्स कर देंगे हैरान

क्या आपको मालूम है कि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के कीबोर्ड में कई ऐसे शॉर्टकट्स होते हैं, जिनकी मदद से आप बिना माउस को हाथ लगाए ही यूट्यूब वीडियो को कंट्रोल कर सकते हैं

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Mon, 27 Feb 2017 05:00 PM (IST)
Hero Image
बड़े कमाल के हैं ये Youtube शॉर्टकट्स, ऐसे फीचर्स कर देंगे हैरान

आज म्यूजिक सुनना हो, फिल्म या कोई और वीडियो देखना हो, यूट्यूब वीडियो स्ट्रीमिंग का सबसे आसान माध्यम है। लोग घंटों इस साइट पर वीडियो देखने में समय बिताते हैं। परंतु क्या आपको मालूम है कि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के कीबोर्ड में कई ऐसे शॉर्टकट्स होते हैं, जिनकी मदद से आप बिना माउस को हाथ लगाए ही यूट्यूब वीडियो को कंट्रोल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, ये शार्टकट्स वक्त बचाने में भी सहायक हैं। अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप के कीबोर्ड शॉर्टकट्स से ही आप वीडियो को पॉज, फॉरवर्ड, रिवर्स सहित कई अन्य कार्यों को कर सकते हैं।
वॉल्यूम कंट्रोल: कीबोर्ड पर दिया गए ऐरो बटन यूट्यूब वीडियो देखने के दौरान आपके लिए बेहद उपयोगी हो सकता है। ऐरो के अप बटन से आप वॉल्यूम बढ़ा सकते हैं, जबकि डाउन बटन से वॉल्यूम कम कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि म्यूट करना हो तो? बस एक बटन ‘ट’ को प्रेस कर दें, वीडियो म्यूट हो जाएगा।
प्ले ऐंड पॉज: यूट्यूब पर वीडियो देखने के दौरान कीबोर्ड पर दिया गया ‘ङ’ बटन आपके लिए काम का हो सकता है। इसकी मदद से आप वीडियो को प्ले और पॉज कर सकते हैं। ज्यादातर लोग इसके
लिए स्पेस बार का उपयोग करते हैं, लेकिन ‘ङ’ बटन के जरिए भी इस कार्य को कर सकते हैं।

Image result for youtube shortcuts slow mo
10 सेकंड फॉरवर्ड और बैक: कीबोर्ड पर दिए गए ‘ख’ व ‘छ’ बटन भी यूट्यूब वीडियो देखने के लिए आपके काम आ सकता है। यदि आप किसी वीडियो को 10 सेकंड फॉरवर्ड करना चाहते हैं, तो ‘छ’ बटन को प्रेस कर सकते हैं। वहीं 10 सेकंड बैक के लिए आप ‘ख’ बटन का उपयोग कर सकते हैं।
5 सेकंड फॉरवर्ड और बैक: यदि आप इससे कम समय के लिए किसी वीडियो को फॉरवर्ड और बैक करना चाहते हैं, तो कीबोर्ड पर दिया गए ऐरो बटन आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं। पीछे करने के लिए बाएं ऐरो, जबकि आगे करने के लिए दाएं ऐरो का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्लो मोशन में फॉरवर्ड और बैक: यदि किसी वीडियो को आप सुपर स्लो मोशन में देखना चाहते हैं, तो यह कार्य भी बिना माउस के कर सकते हैं। सबसे पहले आपको कीबोर्ड का ‘ङ’ प्रेस कर वीडियो को रोकना होगा। इसके बाद यदि आप ‘.’ यानी डॉट बटन लगातार प्रेस करते रहते हैं, तो स्लो मोशन में वीडियो फॉरवर्ड होगा, जबकि ‘,’यानी कॉमा बटन को लगातार प्रेस करते रहने पर स्लो मोशन में बैक होगा। याद रहे कि लगातार प्रेस करना है, दबाए नहीं रखना है। जितनी तेजी से आप बटन प्रेस करेंगे, उतनी ही अच्छी तरह से मोशन में वह बढ़ेगा और बैक होगा।

Image result for youtube shortcuts slow mo
टैब का इस्तेमाल: कीबोर्ड का टैब बटन भी कम उपयोगी नहीं है। यूट्यूब देखने के दौरान फीचर्स के सलेक्शन में यह मदद करेगा, जैसे- आपने एक बार प्ले बटन पर क्लिक कर दिया, अब आपको पॉज बटन पर जाना है, तो एक बार टैब को क्लिक करें, इसके साथ ही पॉज सलेक्शन हो जाएगा। आप इंटर बटन को प्रेस कर भी वीडियो रोक सकते हैं। इसी तरह आप टैब बटन को टैप करते हुए आगे फीचर्स तक जा सकते हैं, जैसे- प्ले, पॉज, वॉल्यूम, फुल स्क्रीन, शेयर, लाइक और कमेंट। किसी भी फीचर का सलेक्शन होने के बाद सिर्फ एंटर प्रेस कर उसका उपयोग किया जा सकता है।
बैक सलेक्शन: वहीं यदि आप आगे की बजाय पीछे के फीचर्स को सलेक्ट करना चाहते हैं, तो शिफ्ट बटन के साथ टैब का उपयोग करना है। इससे पीछे के फीचर्स सलेक्ट होंगे और एंटर कर उनका
उपयोग कर सकते हैं।
फास्ट फॉरवर्ड: इतने सारे शॉर्टकट का उपयोग के बाद 1-9 तक के बटन भी यूट्यूब वीडियो देखने में उपयोगी हैं। यूट्यूब पर वीडियो देखने के दौरान यदि आप 1 दबाते हैं तो वीडियो 10 फीसदी
आगे आ जाएगा। इसी तरह 4 बटन से 40 फीसदी, 5 बटन से 50 और 9 बटन से 90 फीसदी तक फॉरवर्ड हो जाएगा।
जीरो से होगा रीस्टार्ट: यूट्यूब देखने के दौरान डेस्कटॉप या लैपटॉप के कीबोर्ड पर दिया गया 0 बटन भी आपके लिए बड़ा कार्य करेगा। प्ले हो रहे वीडियो या खत्म हो गए वीडियो को रीस्टार्ट करने के लिए आप जीरो बटन का उपयोग कर सकते हैं।
एस्केप बटन से फुल स्क्रीन: आप यूट्यूब पर वीडियो देखने के दौरान स्केप बटन को प्रेस कर उसे फुल स्क्रीन कर सकते हैं, जबकि एक्जिट के लिए भी यही बटन कार्य करेगा।

यह भी पढ़ें, 

नोकिया वापस ले आया 3310 एक नए अवतार में, 10 गुना अधिक है बैटरी लाइफ, जाने क्या है नया

ZTE ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 5जी स्मार्टफोन, 4जी सर्विस से 10 गुना होगा बेहतर

ये हैं टॉप बेस्ट स्मार्टफोन्स, बैटरी समेत शानदार हैं अन्य स्पेसिफिकेशन्स, कीमत 8000 रुपये से भी कम