Move to Jagran APP

एंड्रायड स्मार्टफोन में बिना टाइप किए लिखें मैसेज, ये 3 Hidden फीचर्स हैं बहुत खास

हम आपको 3 शानदार फीचर्स के बार में बताने जा रहे हैं, जो आपके स्मार्टफोन को और भी स्मार्ट बना देंगे

By MMI TeamEdited By: Updated: Sat, 04 Feb 2017 10:00 AM (IST)
एंड्रायड स्मार्टफोन में बिना टाइप किए लिखें मैसेज, ये 3 Hidden फीचर्स हैं बहुत खास

नई दिल्ली। एंड्रायड स्मार्टफोन में लोग ज्यादातर कॉलिंग, म्यूजिक और बेव ब्राउजिंग के फीचर्स का ही इस्तेमाल करते हैं। क्या आप जानते हैं कि आप अपने एंड्रायड स्मार्टफोन का कई और तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं? ऐसे में हम आपको 3 शानदार फीचर्स के बार में बताने जा रहे हैं, जो आपके स्मार्टफोन को और भी स्मार्ट बना देंगे।

एंड्रायड फोन बनेगा टीवी रिमोट:

आप अपने एंड्रायड स्मार्टफोन का इस्तेमाल टीवी के रिमोट के तौर पर भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ Android TV Remote एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करनी है। यही नहीं, इससे अलावा एप के जरिए एसी में टेंपरेचर कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डोर कंट्रोल भी कर सकते हैं।

बिना टाइप किये लिखें मैसेज:

अगर आप बिना टाइप किए मैसेज टाइप करना चाहते हैं, तो आपका स्मार्टफोन ये भी कर सकता है टाइपिंग के लिए आपने एंड्रायड फोन की दो सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपके एंड्रायड स्मार्टफोन में स्पीच-टू-टेक्स्ट और स्वाइप ऑप्शन होते हैं, जिनसे आप बिना टाइप किये मैसेज लिख सकते हैं। स्पीच-टू-टेक्स्ट में आप महज बोलकर मैसेज टाइप कर सकते हैं। वहीं, स्वाइपिंग कीबोर्ड में मैसेज के पहले अक्षर से आखिरी अक्षर तक स्वाइप के जरिए टाइप कर सकते हैं।

एंड्रायड फोन पढ़कर सुनाएगा मैसेज:

अगर आप अपने फोन में मैसेज खुद नहीं पढ़ना चाहते, तो ये काम भी आपका फोन कर देगा। आपका एंड्रायड स्मार्टफोन आपके लिए वह मैसेज बोलकर भी बता सकता है। इसके लिए सेटिंग में जाएं, Accessibility and TalkBack फीचर में जाएं। TalkBack को ऑन कर दें। अब आपका फोन स्क्रीन पर आने वाले हर कटेंट को पढ़कर बताएगा।